23.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मैनाठेर क्षेत्र में 23 लाख रूपये कीमती अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद: थाना मैनाठेर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पुराना टोल प्लाजा के पास से दो अभियुक्तों कृष्ण कुमार व विनोद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ट्रक नं0 एचआर 21एफ 0401 में 292 पेटी हरियाणा
मार्का शराब व भारतीय सेना की फर्जी मोहर लगी हुई बिल्टी बरामद हुई । बरामद शराब की कीमत लगभग 23 लाख रूपये बतायी जा रह है।
इस संबंध में थाना मैनाठेर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-कृष्ण कुमार निवासी वार्ड नं0 4 कच्ची कालोनी झज्जर हरियाणा ।
2-विनोद निवासी किरमच थानेसर शहर कुरूक्षेत्र हरियाणा ।
बरामदगी
1-ट्रक नं0 एचआर 21एफ 0401
2-292 पेटी हरियाणा मार्का शराब कीमती 23 लाख रूपये
3-भारतीय सेना की फर्जी मोहर लगी हुई बिल्टी

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More