देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मोथरोवाला में सुसवा नदी के स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया। यू टर्न फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में मेयर व विधायक श्री विनोद चमोली, राजकीय इंटर कॉलेज, दूधली के छात्र-छात्राओं, उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों, एमडीडीए, नगर निगम, जिला प्रशासन के अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। सुसवा नदी व आसपास के क्षेत्र की सफाई में सुबह से जुटे स्कूली बच्चों, पुलिस के जवानों, स्थानीय लोगों की हौसला अफजाई करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें स्वच्छता अभियान की शुरूआत स्वयं से करनी होगी। अगर हमारे घर, मोहल्ले, गलियां, गांव, शहर साफ होंगे तो स्वच्छ भारत का स्वप्न साकार हो सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देहरादून के सहस्त्रधारा रोड़ स्थित डम्पिंग ग्राउंड से अभियान शुरू किया। एक विशेष जैविक पदार्थ का छिड़काव करने से वहां दुर्गंध काफी कम हुई है। इसी प्रकार का प्रयोग विगत में रिस्पना व सुसवा नदी में किया गया। इसमें भी हमें सफलता मिली। आज सुसवा नदी की सफाई का कार्यक्रम यू-टर्न फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता जनभागीदारी पर निर्भर करती है। जनसहभागिता के लिए जनजागरूकता जरूरी है। लोग आगे आ रहे हैं। क्लीन देहरादून के लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाई जा रही है।