लखनऊ: राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) द्वारा लखनऊ मे दिनांक 27 मई से चलाई जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी में आज दूसरे दिन लोगों की भारी भीड़ रही। स्थानीय डी. ए. वी. कॉलेज ग्राउंड में पहुंचे लोगों के बीच मुख्य आकर्षण रहा ‘सेल्फी विथ पीएम’ का।
साथ ही आगंतुकों ने केंद्र सरकार के 3 वर्ष से चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में प्रदर्शित और स्टाल्स के द्वारा जानकारी प्राप्त की।
लखनऊ के अलावा कल दिनांक 27 मई को आगरा स्थित आगरा कॉलेज के मैदान में भी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ था। प्रदेश के मंत्री श्री गोपाल टंडन ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भागीदारी की। आगरा में भी आज दूसरे दिन लोगों में प्रदर्शनी को लेकर खासा उत्साह था। लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रिकार्डेड भाषणों को खासी दिलचस्पी से सुना।
इसके अलावा मेरठ में आज दिनांक 28 मई को इस प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि थे भाजपा सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल। लगभग 2000 से ज्यादा लोगों ने इस प्रदर्शनी के द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में और जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि लोगों में पीएम मोदी के कट आउट के साथ सेल्फी लेने का विशेष उत्साह था। साथ ही बताया कि ‘लिखें कल की कहानी’ कार्यक्रम के तहत लोगों ने इन तीनों जिलों में अपने कल के उज्जवल भारत के बारे में अपने-अपने विचार लिखे।
आयोजन स्थल पर लोगों में डिजिधन से जुड़े मोबाइल एप के बारे में जानने और सीखने की भी उत्सुकता भी देखी गई। कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों ने लोगों को विभिन्न मोबाइल एप के बारे में समुचित जानकारी प्रदान की।
विदित है कि ‘मोदीफेस्ट’ नाम से चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में 27 मई से 18 जून 2017 तक किया जाएगा। इसमे जन की बात, कौशल विकास, जन धन योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना एवं उज्ज्वला योजना पर स्टॉल लगेगा। जन की बात स्टॉल पर कोई भी नागरिक अपने सुझाव/विचार प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान सेल्फी विद पीएम की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा विभिन्न विषयों पर एक्सपर्ट के साथ चर्चा व प्रशनोतरी भी होगी।
इसके अतिरिक्त इस प्रदर्शिनी मे लिखो कल की कहानी’ कार्यक्रम के अंतर्गत आम जन अपने विचार लिख सकते हैं।इस प्रदर्शिनी मे भारत सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न मोबाइल एप को मुफ्त मे डाउनलोड करने की भी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस प्रदर्शिनी के बारे मे कोई भी जानकारी टोल फ्री नंबर 18001206677 से भी ली जा सकती है।