मुम्बई: फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली-2′ के ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज होगा। लेकिन ट्रेलर की पहली झलक शेयर कर दी गई है। ट्रेलर की पहली झलक करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स ने भी शेयर की है। ट्रेलर की झलक शेयर करते हुए लिखा, A glimpse into the world of #Baahubali2! Trailer out on 16th March!
Here is a intense sneak peak of #Baahubali2 👏
TRAILER in 3 Days
Goosebumps moment for #Prabhas fans 👌 💪 pic.twitter.com/XGNRkl89LL— Prabhas (@PrabhasRaju) March 13, 2017
राजामौली और निमार्ता शोबु यालार्गद्दा ने ट्रेलर लॉन्च की खबर की पुष्टि फेसबुक पर बातचीत के एक सेशन के दौरान की थी। राजामौली ने कहा, ‘हमने पहली फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ के ट्रेलर रिलीज को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थियेटरों में रिलीज किया था। हम फिल्म के सीक्वल के ट्रेलर रिलीज के लिए भी यहीं तरीका अपना रहे हैं।’ निमार्ताओं ने इस बात की भी पुष्टि की है कि यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘बाहुबली: द बिगनिंग’ के ट्रेलर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थियेटरों में 16 मार्च को नौ से 10 बजे के बीच लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन इस ट्रेलर को शाम पांच बजे ऑनलाइन भी जारी किया जाएगा।
Young Rebel Star #Prabhas's #Baahubali2 Trailer out on March 16th 💪#4DaysToGo @BaahubaliMovie @ssrajamouli
Jai Mahishmathi pic.twitter.com/b71Yqmd31q— Prabhas (@PrabhasRaju) March 12, 2017
फिल्मकार राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ 2015 में रिलीज हुई थी और इसका सीक्वल ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ इस साल रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्यराज को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
6 comments