टीवी इंडस्ट्री की ‘नागिन’ यानी मौनी रॉय और सलमान खान की दोस्ती के बारे में कौन नहीं जानता. मौनी रॉय को मिलने के बाद दबंग इतने ज्यादा इम्प्रेस हो गए कि उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने की ठान ली. खबरें आई कि मौनी रॉय सलमान खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया तो सलमान ने मौनी को अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ में रोल दिलवा दिया. मौनी खिलाड़ी कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ में स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगी. उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. फिल्म के सेट से अक्षय कुमार और मौनी की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो चुकी है.
अक्षय कुमार के एक फैन पेज पर खिलाड़ी और नागिन की तस्वीरें शेयर की गयी है जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. अक्षय और मौनी दोनों रेट्रो लुक में नज़र आ रहे हैं. अक्षय धोती कुर्ता पहने हुए हैं और मौनी साडी पहने बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं.
Akshay sir and Mouni Roy snapped recently pic.twitter.com/wqsbEEt8rR
— Team Akshay (@TeamAkshay) July 11, 2017
फिल्म में भारत को मिले पहले ओलंपिक मेडल की कहानी बताई जाएगी. फिल्म में एक्टर कुनाल कपूर भी मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे. इस फिल्म को ‘तलाश’ फेम डायरेक्टर रीमा कागती डायरेक्ट करेंगी. रितेश सिध्वानी और फरहान अख्तर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. अक्षय और मौनी की ये फिल्म 2018 में रिलीज़ की जाएगी.