नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कल रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि बीती रात को शुभम गुप्ता नामक युवक अपनी कार से यमुना एक्सप्रेस-वे पर जा रहा था। उसी दौरान एक अन्य कार चालक ने तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी कार को ओवरटेक किया।
शुभम ने अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया और कार असंतुलित होकर पलट गयी। इस घटना में शुभम गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।