नई दिल्ली: पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोकने के 2 दिन बाद अमेरिका ने एक और बड़ा कदम उठाने के संकेत दिए हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि जिन देशों ने जेरूसलम के मुद्दे पर अमेरिका का साथ व्हाइट हाउस में नहीं दिया, उनके खिलाफ कार्रवाई की घोषणा अगले दो दिनो में की जाएगी। 2 जनवरी को की गई एक प्रेस वार्ता में सैंडर्स ने कहा कि पाक को आंतक का मुकाबलना करने के लिए और भी बहुत कुछ करना होगा। उन्होंने कहा कि पाक के खिलाफ लिए गए कदम बीते साल ट्रंप की दक्षिण एशिा नीति के तहत आगे की कार्रवाई है। सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तन और दक्षिण एशिया के लिए बीते साल अगस्त में नई रणनीति की रुपरेखा बनाई थी। उन्होंने नीति बनाई गई थी और कहा था कि पाक अपना दायित्व नहीं निभा रहा है। सैंडर्स नेकहा कि राष्ट्रपति सही अर्थों में प्रतिबद्धता का पालन किया था, जिसका वादा वो पहले ही कर चुके हैं। सैंडर्स ने यह भी कहा कि पाक समेत जिन देशों ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का साथ नहीं दिया उनके खिलाफ अगले दो दिनों के भीतर कार्रवाई की घोषणा की थी।
oneindia