लखनऊ: राजधानी लखनऊ में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में सात दिवसीय सघन चेकिंग अभियान के तहत गुरुवार को पॉलिटेक्निक चौराहे पर आपरेशन क्लीन चौराहा चलाया गया| जिसके तहत सड़क किनारे लगे ठेले और दुकानो को नगर निगम की मदद से हटाया गया और साथ ही कई वाहन भी सीज किये गए| इस अभियान के तहत कई वाहनो का चालान किया गया|अपर पुलिस अधीक्षक यातायात ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सात दिवसीय अभियान के तहत गुरूवार को शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने एवं यातायात के सुगम संचालन हेतु जी0टी0आई०(पॉलीटेक्निक चौराहा) पर आपरेशन क्लीन चौराहा अभियान चलाया गया| जिसके तहत अवैध रूप से लगी दुकाने भी हटवाकर यातायात व्यवस्था चाक चौबंद की गयी।
अभियान में यातायात पुलिस की टीम के साथ ही नगर निगम का प्रवर्तन दल भी मौजूद था। इस अभियान के अन्तर्गत अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों के सीज की कार्यवाही, नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही, चौराहे के 100 मीटर के अन्दर अवैध रूप से लगाये गये ठेले, दुकानों द्वारा किये गये अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये सम्पूर्ण चैराहे को सुव्यवस्थित कराया गया।
उन्होंने बताया कि यह अभियान शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गाड़ी के कागज न दिखा पाने के कारण 1277 वाहनो का चालान, 5 वाहनो को सीज, ओवर लोडिंग के चलते 14 वाहनो का चालान, क्रेन द्वारा उठाये गए 34 वाहनों से 34000 रुपये जुर्माना एवं 117300 रुपये शमन शुल्क वसूला गया।
7 comments