नई दिल्ली: रेलवे ने यात्रियों की हरकतों से परेशान होकर तेजस और शताब्दी ट्रेनों के प्रीमियम कोच के डिब्बों से एलसीडी स्क्रीन हटाने का निर्णय लिया है। रेलवे के अधिकारी ने बताया था कि इन ट्रेनों के कोचों में यात्री अक्सर बदसलूकी करते थे। यात्रा खत्म होने के बाद ज्यादातर एलसीडी स्क्रीन के वायर टूटे हुए मिलते थे या फिर स्क्रीन को ही नुकसान पहुंचाया गया होता था। जिसे देखते हुए रेलवे ने इन सुविधाओं को हटाने का फैसला लिया है।
एलसीडी स्क्रीन से यात्रियों को मिलती थी ये सुविधाएं
बता दें कि रेलवे तेजस ट्रेन के लॉन्च करने के साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए तेजस और शताब्दी ट्रेनों के प्रीमियम कोचों में एलसीडी स्क्रीन की सुविधा देने की घोषणा की थी। इस एलसीडी की मदद से यात्रियों को सफर के दौरान फिल्म देखने, विडियो गेम खेलने और गाने सुनने की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब यात्री इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
फरवरी में ही रेलवे ने जारी किया था आदेश
रेलवे के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने ये आदेश फरवरी महीने में अपने सभी जोनों को जारी किया था। कई जोन में इन ट्रेनों से एलसीडी हटाने का काम भी शुरू हो गया। जल्दी ही सभी ट्रेनों से इस सुविधा को खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि अधिकारी ने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रियों को मिलने वाली वाई-फाई सुविधा पहले की ही तरह जारी रहेगी।
रेलवे ने I-Ticket सेवा भी किया बंद
इससे पहले रेलवे ने अपनी टिकट सर्विस में बड़ा बदलाव करते हुए I-Ticket सेवा को बंद कर दिया है। IRCTC ने अपनी वेबसाइट से i-Ticket बुकिंग ऑप्शन को हटाने का फैसला कर लिया है। 1 मार्च से इसकी बुकिंग बंद कर दी गई है। आपको बता दें कि आई टिकट के जरिए यात्री पेपर टिकट को ऑनलाइन ले सकते थे, लेकिन अब इस सर्विस को समाप्त कर दी गई है।
oneindia