बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने दमदार शुरुआत की है। इस जीत के हीरो रहे टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद युवराज सिंह की जमकर तारीफ की। कोहली ने मजाकिया लहजे में ये तक कह गए कि मैच में युवराज के सामने बल्लेबाजी करते हुए उन्हें क्लब बैट्समैन सा महसूस हो रहा था।
मैच में जब युवराज बल्लेबाजी करने उतरे, उस वक्त विराट कोहली तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में युवराज ने भारतीय पारी को लय प्रदान की। बाद में विराट ने भी कदमताल की। इसी का जिक्र करते हुए विराट ने कहा कि वो खुद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन युवराज ने तूफानी पारी खेली। ऐसे में दूसरे छोर पर उन्हें क्लब क्रिकेटर जैसा महसूस हो रहा था।
विराट कोहली ने 32 गेंद पर तूफानी 53 रन की पारी खेलने वाले युवी की पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर तारीफ की। विराट ने कहा कि युवराज की पारी की बदौलत ही टीम को लय मिली और भारत करीब 15-20 रन अतिरिक्त बना पाया। साथ ही विराट ने हार्दिक पांड्या के अंतिम ओवर में जड़े तीन छक्कों को भी सराहा और कहा कि पांड्या की आते ही लंबे शॉट खेलने की काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें बल्लेबाजी क्रम में महेंद्र सिंह धोनी से ऊपर भेजा गया था।
6 comments