देहरादून: एंगेजिंग यंग इण्डिया व आईआईपीड़ीएस की ओर से युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग में स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक सेमिनार (विचार गोष्ठी) का आयोजन दून बिजनेस पार्क, सुभाषनगर, देहरादून में सांय सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों व विश्व विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जमकर भागीदारी, कार्यक्रम में डिजिटल मार्केटिंग व स्टार्टअप से जुड़े विशेषज्ञयों ने भी युवाओं को स्वरोजगार के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अध्यक्ष, एंगेजिग यंग इण्डिया आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने बोलते हुए कहा कि अब बाजार का स्वरुप तेजी से बदल रहा है और इस बदलाव में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन्हें इस बदलाव में अपने स्वरोजगार की सम्भावनाओं को हकीकत में बदलकर आगे बढ़ना है डिजिटल मार्केटिंग में धर बैठ कर आप अपने आय बढ़ाने के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है। आज युवा रोजगार मांगने की जगह रोजगार देने वाली स्थिति में आ गया है। अध्यक्ष, एंगेजिग यंग इण्डिया आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा की अगर हम वक्त के साथ नहीं चलेंगे तो हम पिछड़ जायेंगे, इस लिए वक्त की जरुरत है कि हम डिजिटल मार्केटिंग व स्टार्टअप से जुड़े। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सरदार हरकिरत सिंह अनमोल का उदाहरण देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में इन्होंने बहुत महत्वपूर्ण काम किया है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में कपिल आनन्द, राजेश आर्य, मनमीत सिंह, प्रवीण गुप्ता, मनोज वर्मा आदि ने अपने कई टिप्स युवाओं को दिए व स्टार्टअप विशेषज्ञ नितेश कौशिक, स्पेक के संस्थापक ड़ा. बृज मोहन शर्मा स्टार्टअप पर अपने सुझाव दिए, जॉय के जय शर्मा, प्रशांत शर्मा, सौम्या रौथाण, साध्वी सौंधी, रजत गौतम, कार्यक्रम संयोजक सरदार हरजीत सिंह मिन्टू, ग्राफिक एरा से शुभम जैन, अनुभव शोभा, रोहित भसीन, शिवानी बहुगुणा, ड़ीआईटी, से हरेन्द्र सिंह, प्रशांत शर्मा, यूआईटी से बब्बी सिंह सैकड़ो की संख्या मे युवा मौजूद रहें।