लखनऊ: उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री चेतन चौहान ने समस्त जिला युवा कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण युवाओं की ऊर्जा का सम्यक उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को विभिन्न विकास कार्यक्रमों एवं खेलकूद आदि गतिविधियों से अधिक से अधिक जोड़ा जाये। श्री चौहान ने सभी अधिकारियों को अगली मासिक समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों की वास्तविक प्रगति के साथ बैठक में प्रत्येक दशा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री चेतन चौहान आज युवा कल्याण महानिदेशालय के सभागार में जिला युवा कल्याण अधिकारियों की समीक्षा कर रहे थे। श्री चौहान ने खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत भारत सरकार को भेजे गये प्रस्तावों, ग्राम पंचायतों में उपलब्ध खेल मैदानों को मनरेगा से विकसित किये जाने, ग्रामीण स्टेडियमों के संचालन, पी0आर0डी0 जवानों को अधिक से अधिक संख्या में ड्यूटी पर लगाएं जाने तथा ग्राम पंचायतों में युवक एवं महिला मंगल दल का गठन कर जनोपयोगी कार्यों जैसे स्वच्छता, रक्तदान, खेलकूद, श्रमदान आदि में उनके स्वैच्छिक योगदान की वर्तमान स्थित की समीक्षा किया। इसके साथ ही श्री चौहान द्वारा विवेकानन्द यूथ एवार्ड एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नेशनल वेलफेयर फण्ड आदि विषयों पर भी गम्भीरता से समीक्षा की गयी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण एवं खेल मो0 इफ्तेखारूद्दीन द्वारा विभिन्न विषयों पर जिला युवा कल्याण अधिकारियों के साथ चर्चा कर विभाग की प्रगति से मंत्री जी को अवगत कराया गया है। इस अवसर पर मुख्यालय एवं जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।