लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि युवाओं में श्रमदान और विशेष रूप से स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में इनकी भूमिका सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवक और महिला मंगल दलों का पंजीकरण कर आपदा प्रबन्धन, सार्वजनिक सुरक्षा, निराश्रित व्यक्तियों की सहायता, उपचार एवं पुनर्वास के क्षेत्र में उनका सहयोग लिया जाए। उन्होंने विवेकानन्द यूथ अवार्ड योजना को पुनः प्रारम्भ करते हुए प्रतिवर्ष 03 सर्वश्रेष्ठ युवक मंगल दलों एवं 03 महिला मंगल दलों को राज्य व जनपद स्तर पर पुरस्कृत किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज यहां शास्त्री भवन में युवा कल्याण विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार एवं जनजागरण के कार्यक्रमों में युवक तथा महिला मंगल दलों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा रक्तदान, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, पुस्तकालय व वाचनालय की स्थापना जैसे सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
श्री योगी ने कहा कि जनपदों में महिला पुलिस स्टेशनों पर महिला पुलिस के सहयोग के लिए महिला पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों तथा महत्वपूर्ण पर्यटन और तीर्थ स्थलों-मथुरा, वृन्दावन, प्रयाग, विन्ध्याचल, नैमिषारण्य, चित्रकूट, कुशीनगर और वाराणसी में शान्ति-सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों की सहायता ली जाए। नदियों को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने में भी इनकी भूमिका सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल अवस्थापना के सृजन एवं विकास खण्ड, जनपद तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताआंें का आयोजन कर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ियों की भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों, युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास, उद्यमशीलता, स्वास्थ्य व स्वस्थ जीवनशैली, खेल तथा सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने में युवा कल्याण विभाग अपनी सक्रिय भूमिका अदा करे। भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित ‘खेलो इण्डिया’ के तहत विभाग द्वारा केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि विभाग की अपूर्ण परियोजनाओं को पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य सहित मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
11 comments