देहरादून: 14 नवम्बर 2017 को बाल दिवस के अवसर पर युआईएचएमटी कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कई गणमान्य ब्यक्तियों ने प्रतिभाग किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रमेश भट्ट(मीडिया सलाहकार माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड),विशिष्ट अतिथि डॉ.मुकुल शर्मा , अतिविशिष्ट अतिथि राकेश काला, ग्राम प्रधान मोकमपुर एडवोकेट राम सिंह, कैप्टन नंदन सिंह ने छात्रो के बीच अपने अपने विचार रखे और छात्रों को राष्ट्रहित में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी तथा अन्य मुख्यअतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
बाल दिवस के उपलक्ष में ललित जोशी ने छात्र छात्राओं के बीच विचार रखते हुए कहा कि युवा शक्ति का किसी भी राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका होती है अत सभी को सकारात्मक उर्जा, अनुशासन, संयम तथा लगन के साथ अपने कर्तब्य का पालन करना चाहिए. इस दौरान छात्रों के द्वारा अनेक प्रकार के रंगारग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें बिभिन्न प्रकार की संस्कृति के रंग देखने को मिले. छात्रों ने कविताएँ भी प्रस्तुत की. इसी मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओं को संस्थान की बिभिन्न गतिविधियो में प्रतिभाग करने के लिए प्रमाण पत्र देकर प्रोतसाहित भी किया गया.
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रवन्धक संजय जोशी, निदेशक रमेश चन्द्र जोशी,रजिस्ट्रार गुरुदेव सिंह, नीलम बमोला, अंकिता रावत, प्रियंका नेगी, वीरेन्द्र पंवार, आशीष सेमवाल, केदार अधिकारी, गणेश नैथानी, सुभाष बिजल्वाण, राम सिंह नेगी सहित अनेक बक्ताओं ने अपने विचार रखे.