अमेरिका के ह्यूस्टन में कल खेले गए मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने घरेलू प्रतिद्वंदी मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से मात दी। स्टार खिलाड़ी लुकाकू और रेशफोर्ड के गोल की बदौलत ओल्ड ट्रैफोर्ड ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराया। मुकाबले के पहले हाफ में ही यूनाइटेड की टीम ने दो गोल दागकर सिटी पर बढ़त ले ली। शुरुआती मिनटों से ही यूनाइटेड की टीम मैनचेस्टर सिटी पर हावी दिखी। यूएस के प्री सीजन टूर पर यह मैनचेस्टर यूनाइटेड की लगातार तीसरी जीत है। पिछले मुकाबले में रेड डेविल्स ने रियाल साल्ट लेक को 2-1 से हराया था।
लुकाकू ने मुकाबले के 36वें मिनट में ही सिटी के गोलकीपर एंडरसन को छकाते हुए गोल दे मारा। ठीक इसके दो मिनट बाद ही रेड डेविल्स के स्ट्राइकर रेशफोर्ड ने टीम के लिए दूसरा गोल मारा। पूरे मैच में पेप गार्डियोला की मैनचेस्टर सिटी बिल्कुल बेजान नज़र आ रही थी। आपको बता दें, लुकाकू का यह लगातार दूसरे मैच में गोल है। पिछले मैच में भी लुकाकू यूनाइटेड के लिए गोल दागने में सफल रहे थे। ज़्लाटन इब्राहिमोविच के जाने के बाद यूनाइटेड की ज़िम्मेदारी लुकाकू के कंधे पर है और वह बखूबी निभा भी रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले ही यूनाइटेड ने 75 मिलियन पौंड में एवर्टन से लुकाकू को खरीदा है, जो इस ट्रांसफर सीजन के महंगे ट्रांसफर में से एक है।
आपको बता दें, होज़े मोरिन्हो की अगुवाई में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि अपने पहले सीजन में ही मोरिन्हो ने यूनाइटेड को यूरोपा लीग, ईएफ़एल कप और कम्युनिटी शील्ड जिताया था। इससे पहले दोनों इंग्लिश टीमों को पिछले समर के प्री सीजन टूर में चीन में भिड़ना था, लेकिन मैदान की स्थिति खराब होने की वजह से मुकाबला रद्द कर दिया गया था।