यूनाइटेड बैंक की पूर्व चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अर्चना भार्गव के खिलाफ CBI ने FIR दर्ज की है. उनपर आय से अधिक 3.5 करोड़ की संपत्ति जमा करने का आरोप है.
CBI filed FIR against former Chairman and Managing Director of United Bank of India Archana Bhargav on charges of amassing disproportionate assets to the tune of Rs 3.6 crore. pic.twitter.com/2tLDw6VI2u
— ANI (@ANI) March 1, 2018
इससे पहले सीबीआई ने सितंबर 2016 में अर्चना भार्गव और दो कंपनियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था. उस दौरान सीबीआई ने अर्चना भार्गव और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर नकदी, ज्वेलरी और 10 करोड़ से अधिक का इंवेस्टमेंट बरामद किया था.
-the quint