उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर समिट की तैयारियों में लगे हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस समिट में 700 बिजनेस अग्रीमेंट्स होंगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के मुताबिक देश में होने वाले अन्य इन्वेस्टर समिट के मुकाबले उत्तर प्रदेश का समिट बड़ा और बेहतर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 फरवरी को लखनऊ में रहेंगे। वह कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे। इस सम्मेलन के समापन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल होंगे। इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के समिट में गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा जैसे दिग्गज बिजनेसमैन भी शामिल हो सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल बनाने के लिए भ्रष्टाचार को खत्म करने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने लगातार प्रयास किए और उसी का नतीजा है कि ईज ऑफ डूइंग में राज्य ने 7 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने बताया कि बिजनेस इंडेक्स में उत्तर प्रदेश 17 से 10वें पायदान पर आ गया है।
एक इंटरव्यू के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब सही मायनों मे उत्तर प्रदेश बन रहा है। अब यह ‘प्रश्न प्रदेश’ नहीं रहा। सीएम के मुताबिक पहले हमारी छवि बहुत खराब थी। अधिकारियों ने कई वित्तिय संस्थानों से बात की, लेकिन कोई हमारी सहायता करने के लिए तैयार नहीं था। हमने लोगों में उत्तर प्रदेश के प्रति खोते अविश्वास को दोबारा लौटाया है। प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाई जा रही है और इसके परिणाम सबके सामने है। (अमर उजाला)