15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार 2 पाकिस्तानी आतंकियों को 10.10 वर्ष का कारावास

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से एटीएस यूपी की टीम द्वारा गिरफ्तार तहरीक.ए.तालिबान के दो आतंकवादी 1. अब्दुल वलीद उर्फ़ मुर्तज़ा उर्फ़ अफरोज़ पुत्र मजीद  व 2. फहीम उर्फ़ मो० ओवैस उर्फ़ सलाम उर्फ़ शादाब खान पुत्र अब्दुल सत्तार खान निवासीगण, करांची, पकिस्तान को आज दिनांक. 12.04.18 को माननीय न्यायलय, विशेष न्यायधीश-जेल कोर्ट, लखनऊ द्वारा दोनों आतंकियों को 10-10  वर्ष के सश्रम कारावास व रु० 25000 के अर्थदण्ड से दंडित किया गया.

  1. उपरोक्त दोनों आतंकी तहरीक.ए.तालिबान (अफगानिस्तान) के कैम्प में प्रशिक्षित थे व इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों के संपर्क में थे.
  2. यह भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने के उद्द्येश्य से नेपाल के रस्ते भारत में आये थे.
  3. इनका उद्द्येश्य उ०प्र० के किसी भी बल पर अँधा.धुन्ध फायरिंग कर अधिक से अधिक जनहानि कारित करना था.
  4. इनके विरुद्ध थाना. एटीएसए लखनऊ पर मु०अ०सं०.02/2014ए धारा. 121A/122/120B भा०द०वि०ए3/7/25 आर्म्स एक्ट, 16/18/23 यू०ए०पी०ए० एक्ट 1967 व 14ए (बी) विदेशी अधिनियम पंजीकृत किया गया था.
  5. दोष रहित विवेचना व कुशल पैरवी हेतु पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा अभियोग के विवेचक तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव व पैरोकार आरक्षी रमाकान्त मिश्रा को प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित करने की घोषणा की गई.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More