लखनऊ: उत्तर प्रदेश एटीएस की लखनऊ टीम द्वारा तीन बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया-
1. मोहम्मद इमरान पुत्र अब्दुल खालिक
2. रजीदुद्दीन पुत्र अब्दुल खालिक
3. मो0 फिरदौस पुत्र अब्दुल खालिक निवासीगण छितिगड़ा पंतवाड़ा पोस्ट सूतीघटा थाना कोतवाली जिला जसौर बांग्लादेश को कल अपरान्ह में चारबाग रेलवे स्टेशनए लखनऊ से गिरफ्तार किया गया PCR आज इनको न्यायालय पेश कर च्ब्त् के लिए आवेदन दिया जा रहा है। तीनों युवक सगे भाई हैं
*Background:*
UP ATS द्वारा 6 अगस्त 2017 को अंसारुल्ला बांग्ला टीम के आतंकी बांग्लादेशी अब्दुल्लाह अल मामून पुत्र रहीसुद्दीन को मुजफ्फरनगर के कुटेसरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया थास अब्दुल्ला से पूछताछ मे उसके अन्य साथियों के नाम भी प्रकाश मे आएए जिनकी तलाश मे सितंबर 12 को देवबंद स्थित कई मदरसों में पूछताछ की गई। इसके बाद सूचना मिली कि एक मदरसे से 3 लड़के (एक अध्यापक व उसके 2 भाई) भाग गए हैं।
Action:
इनकी घेराबंदी की गई और इन्हे लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से उतार कर पूछताछ की गई। इन्होने स्वयं को बंगलादेशी ;और भारत मे अवैध निवासीद्ध होने की बात स्वीकारीए इनके पास से नकली आधार कार्डए गलत नाम पते से बनवाया गया आधार कार्ड बरामद किया गया है. जिसके लिए इन्हे गिरफ्तार किया गया।
ATS के विवेचक DSP श्री मनीष सोनकर इन्हें रिमांड पर ले कर पूछताछ करेंगे कि यह अचानक देवबंद छोड कर क्यों भागे। क्या इनके किसी आतंकी समूह से संबंध हैघ्
Add SP ATS श्री राजेश साहनी और DST श्री दिनेश पुरी के नेतृत्व में ATSटीम द्वारा तीनों को गिरफ्तार किया गया