एकता सिंह (103 रन) के शानदार नाबाद शतक व अंजलि की गेंदबाजी (4 विकेट) के दम पर उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को सेन्ट्रल जोन अंडर-19 महिला क्रिकेट लीग के पहले मैच में 88 रनों से मात दी। वहीं, दूसरे मैच में सुमन मीना (91 रन) के अर्द्धशतक की बदौलत राजस्थान ने विदर्भ को 136 रन से हराया। यूपी और राजस्थान को जीत के साथ ही 4-4 अंक मिले हैं।
शनिवार से शुरू हुई लीग का पहला मैच कमला क्लब में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए। इसमें एकता सिंह ने एमपी की गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। एकता ने नाबाद शतकीय पारी में 149 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके जड़े। इसके अलावा क्षमा सिंह ने 37 रन बनाए। एमपी की ओर से सोनाली, भारती, पूनम, सृष्टि व तस्मिया रहमान ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में एमपी की पूरी टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इसमें पूजा वास्तकर ने 32 व भारती चौधरी ने 31 रन जोड़े। यूपी की अंजली सिंह ने 37 रन देकर 4 व तनु काला ने 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
इधर, ग्रीनपार्क में खेले गए दूसरे मैच में राजस्थान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 263 रन बनाए। राजस्थान की सुमन मीना ने 79 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 91 रन, आयुषी गर्ग ने 69 गेंदों पर 62 व रिया टिंकर ने 76 गेंदों पर 50 रन बनाए। विदर्भ की आयुषी ने 2 विकेट झटके। जवाब में विदर्भ की टीम 50 ओवर में 3 विकेट पर 127 रन ही बना सकी। इसमें कप्तान लतिका ईनामदार ने 66 रन और सम्पदा ने 25 रन बनाए, जबकि राजस्थान की ओर से रिंकू टिंक व पूजा चौधरी ने 1-1 विकेट झटके।
विदर्भ की हार का कारण बल्लेबाजों का रन बनाने के लिए अधिक गेंदें खेलना रहा। विदर्भ की कप्तान लतिका ईनामदार ने 66 रन के लिए 118 गेंद खेलीं। वहीं सम्पदा ने 25 रन के लिए 108 गेंदों का सामना किया, जो विदर्भ की हार का कारण बना।
Live हिन्दुस्तान