लखनऊ: योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है| इससे साफ़ है कि योगी आदित्यनाथ ही यूपी के अगले सीएम होंगे| बस औपचारिक एलान बाक़ी है|लखनऊ में बीजेपी विधायक दल की बैठक ख़त्म होने के बाद इसका एलान कर दिया गया। इसके साथ ही, सीएम को लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस ख़त्म हो गया| विधायक दल की बैठक से पहले तक भाजपा नेतृत्व को सीएम का नाम फाइनल करने में बीजेपी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार पार्टी हाईकमान ने विधायकों से बातचीत के बाद योगी के नाम पर सहमति जता दी|
ऐसे चला मनाने और साधने का दौर
भाजपा आलाकमान के द्वारा देर रात मुख्यमंत्री पद का नाम तय करने के बाद सुबह से बड़े नेताओं को साधने की कोशिश की गई। केशव प्रसाद मौर्य व योगी आदित्यनाथ के समर्थकों के हंगामे को देखते हुए शाह ने दोनों नेताओं को तलब किया। शाह के विशेष बुलावे पर आए आदित्यनाथ जब तक दिल्ली पहुंचे, तब तक शाह देहरादून के लिए निकल गए।
इसके पहले ओम प्रकाश माथुर ने प्रधानमंत्री मोदी को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। योगी की ओम माथुर से मुलाकात हुई और माथुर अपने साथ उनको अपने साथ लखनऊ लेकर गए। माथुर के साथ केशव मौर्य व सुनील बंसल भी लखनऊ रवाना हुए।