लखनऊ: प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय यूपी कम्बाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नॉलजी एंट्रेंस टेस्ट (यूपी कैटेट) के ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से भरे जा सकेंगे। परीक्षा आयोजक चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय ने परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आवेदन फॉर्म अप्रैल के पहले सप्ताह तक भरे जाएंगे।
अभ्यर्थी यूपी के चारों कृषि विश्वविद्यालयों (कानपुर, फैजाबाद, मेरठ और बांदा) के कैंपस से फॉर्म खरीद सकते हैं। साथ ही यूपी कैटेट की वेबसाइट www.upcatet.org से ऑनलाइन भी भरे जा सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा पहली बार शुरू की गई है। सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की फीस 1250 रुपये और एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1050 रुपये रखा गया है। ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को चालान के जरिए फीस जमा करनी होगी। फीस डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी जमा की जा सकेगी। ऐसे अभ्यर्थियों को फॉर्म की हार्ड कॉपी आयोजक विश्वविद्यालय को भेजनी होगी। जारी किए गए शेड्यूल के हिसाब से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस 15 मई, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 16 और पीएचडी कोर्सेज के लिए 17 मई को कराया जाएगा। एंट्रेंस का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में आएगा जबकि काउंसलिंग 25 जून से शुरू होगी।