18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी पुलिस में सिपाही के 41520 पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

उत्तर प्रदेशजॉब

अपर पुलिस महानिदेशक उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड वितुल कुमार ने बताया कि भर्ती के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन लिये जाएंगे। आवेदन 22 जनवरी से 22 फरवरी तक जमा होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के लिये सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क चार सौ रुपये है।

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 23 फरवरी है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और ऑफलाइन ई-चालान का उपयोग कर किया जाएगा। पे बैंड-5200-20200 ग्रेड पे-2000 नए वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रुपये 21700 के तहत आवेदन मांगे गए हैं।

निर्धारित आरक्षण
आरक्षी नागरिक पुलिस के 23520 पदों में 11761 अनारक्षित, 6350 अन्य पिछड़ा वर्ग, 4939 अनुसूचित और 470 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) के 18000 पदों में 9000 अनारक्षित, 4860 अन्य पिछड़ा वर्ग, 3780 अनुसूचित जाति और 360 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

नागरिक आरक्षी पुलिस के पद पर भर्ती के लिए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे। पीएसी के पदों पर महिला अभ्यर्थी को अवसर नहीं मिलेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए दो प्रतिशत, भूतपूर्व सैनिक के लिए पांच प्रतिशत, होमगार्ड के लिए पांच प्रतिशत और आरक्षी नागरिक पुलिस में महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण भर्ती के समय सुनिश्चित होगा।

उल्लेखनीय है कि भाजपा सरकार बनने के बाद पुलिस महकमे में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार भर्ती होने जा रही है। संकल्प पत्र में सरकार ने पारदर्शिता के आधार पर भर्ती करने का दावा किया था। बीच में निकाय चुनाव और अन्य वजहों से इसमें देरी जरूर हुई। एक वजह और भी रही कि योगी सरकार ने पिछली सपा सरकार में बनाई गई भर्ती की नियमावली में संशोधन भी किया है।

300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी
सरकार ने नई नियमावली में 300 अंकों की लिखित परीक्षा तय की है। इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। शारीरिक परीक्षा यानी दौड़ के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ पुरुष संवर्ग को 25 मिनट और 2.4 किलोमीटर की महिला संवर्ग को 14 मिनट में पूरी करनी होगी। पुरुष अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई को 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच यानी अभ्यर्थी का जन्म दो जुलाई, 1996 से पहले और एक जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।

महिला अभ्यर्थी के लिए एक जुलाई, 2018 को 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष की आयु तय की गई है। यानी महिला अभ्यर्थी का जन्म दो जुलाई, 1993 से पहले तथा एक जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More