लखनऊ: यूपी बोर्ड ने सोमवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत और इंटर में 72.43 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है। इंटर में 78.4 फीसदी लड़कियां पास हुईं और 67.4 फीसदी लड़के। वहीं हाईस्कूल में 78.8 फीसदी लड़कियां और 72. प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के टॉपर छात्रों को प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इनाम का ऐलान किया है।
अखिलेश यादव 22 छात्रों को देंगे लैपटॉप
अखिलेश 22 छात्रों को देंगे लैपटॉप .
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद, पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्टीव किया, ‘यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई! हाईस्कूल और इंटर दोनों परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में जो सर्वप्रथम 11-11 छात्र-छात्राएं आये हैं, हम उन्हें अपनी तरफ से लैपटॉप देकर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।’
आदित्यनाथ का टॉपर्स को सम्मानित करने का एलान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा के बावजूद बेहतर परिणाम देने वाले हाई स्कूल और इंटर के सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई देता हूँ एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। मेरिट में आने वाले टॉप 10 छात्रों को सम्मानित करूँगा।’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि इतने अच्छे नतीजे सामने आएं हैं। मैं उन सभी परीक्षार्थियों को मुबारकबाद देता हूं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस बार हुई परीक्षाओं में कहीं से भी कोई नकल की कोई शिकायत नहीं आई।’
सीएम ने फोन पर दी बधाई
यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप करने वाली इलाहाबाद की अंजली वर्मा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। सीएम ने खुद छात्रा से फोन पर बात कर उसके उज्ज्वल भविष्य कामना की है। बारहवीं में रजनीश शुक्ला, सर्वोदय इंटर कालेज फतेहपुर ने 93.20 फीसदी के साथ टॉप किया है। इस साल बार 10वीं और 12वीं में कुल 66 लाख से ज्यादा पंजीकृत छात्रों में से करीब 11 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। 55 लाख छात्रों का रिजल्ट आज आया है।
oneindia