16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी-100

यूपी-100
उत्तर प्रदेश

1 अम्बेडकरनगर: पीआरवी 1668 को सूचना मिली कि थाना टाण्डा क्षेत्रान्तर्गत एक डिल्ला में खनन हो रहा है। जिस पर तत्काल मौके पर पीआरवी पहुची और मौके से एक जे0सी0बी0 व एक टैक्टर को कब्जे में लेकर थाना टाण्डा के सुपुर्द किया गया।
2 मिर्जापुर. पीआरवी 1077 को सूचना मिली कि थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत ट्रक नं0 यू0पी0 70 बीटी 9292 से कुछ पशुओ को वध हेतु लाद कर बधुआ की तरफ ले जाया जा रहा है जिस पर तत्काल पीआरवी नटवा के पास मौके पर पहुची और ट्रक को रोककर चेक यिा गया तो उक्त ट्रक में कू्रता पूर्व ठूसकर 17 भैसो को ले जाया जा रहा था। ट्रक मय चालक के थाना कोतवाली कटरा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द की गयी।
3 रायबरेली. पीआरबी 1741 सूचना मिली कि संधी नागिन चौराहे के पास दो मोटरसाइकिल लड़ गई हैं। पीआरवी तत्काल 8 मिनट में पहुंच कर देखा । दो हीरो होण्डा मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई थी । एक पर 3 व्यक्ति एवं दूसरी पर एक व्यक्ति बैठा था । चारों घायल हो गये थे जिसमें एक गम्भीररूप से घायल व्यक्ति पीआरवी में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया । एवं शेष तीन व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। । उनके घर वालों को सूचना दी गई है दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल थाने पर भिजवाई गई है । घायलों में 1 रजोले निवासी दाऊद नगर 2 इंदल निवासी दाऊद नगर 3 मनोज कुमार जायसवाल निवासी रायबरेली हैं । अग्रिम कार्रवाई थाना मिल एरिया द्वारा किया जा रहा है।
4 गाजीपुर. पीआरपी 3192 को कालर प्रताप सिंह ने सूचना दी कि स्कूल में कुछ बडे लडके 08 साल के छोटे के साथ अवैध कार्य कर रहे है । इस सूचना पर तत्काल पीआरवी मौके पर पहुची और स्कूल में इस प्रकार के कार्य करने वाले लडको को पकड कर थाना गहमर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
5 बाराबंकी. पीआरवी 1699 को सूचना मिली कि ग्राम बगला बाजार में आम के हरे पेड़ काटे जा रहे है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची और एक पिकप नं0 यू0पी0 41 टी 6575 जिस पर हरे आम के बोटे लदे थे मय चालक व 02 अभियुक्त पिन्टर व रामसेवक को पकड़कर विधिक कार्यवाही हेतु थाना जैदपुर को सुपुर्द किया।
6 जौनपुर. पीआरवी संख्या 2331ए 2332ए 2318 को कालर मोहम्मद ने सूचना दी कि कुछ लोग घेरे है और कब्जा कर रहे हैं । इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची और देखा कि भूमि का विवाद है। जिसमें दो पक्षो में मारपीट हुई इस इस दौरान फायरिंग भी हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे पीआरवी द्वारा अस्पताल पहुचाया गया । एवं प्रतिवादियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खेतासराय के सुपुर्द किया गया।
7 बरेली. पीआरवी 0186 को सूचना मिली कि ग्राम मुडिया जागीर में प्रतिबन्धित पशु मांस है । इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो पीआरवी को देखते ही लोग भाग गयी परन्तु उक्त स्थान पर 3.4 कुन्तल गौमांस व खाल काटने के हथियार आदि बरामद हुये तथा दो मोटर साइकिल नं0 यू0पी0 25एओ 3525 व यूपी 25 एचएफ 7615 भी बरामद हुई। पीआरवी कर्मियों द्वारा गौमांस खाल काटने के हथियार व दोनों मोटर साइकिलो को थाने को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
8 पीलीभीत. पीआरवी 2057 को सूचना मिली कि एक महिला से रूपये का थैला दीन लिया है। जिसमें 21500 रूपये थे। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची और पब्लिक के मदद से आरोपी मुल्जिम भूरे खान को पकड लिया तथा थैला भी बरामद कर लिया। जिसमें 21500 रू0 थे । पीआरवी कर्मियों द्वारा आरोपी को थाना सुनगढी को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया।
9 मुरादाबाद. पीआरवी 0266 को कालर अशोक कुमार शर्मा नि0 हिमगिरी कालोनी थाना सिविल लाइन ने जान से मारने सूचना दी । जिस पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची और अशोक से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि रोहित उर्फ भीमा भातू पुत्र जयसिंह भातू कालोनी से 02 दिवस पूर्व हमारा झगडा हुआ था झगडे में फैसला होने के उपरान्तु उसने मुझे कल रात मेरे घर पर मुझे जान से मारने की कोशिश की व आज दिन में मेरे घर पर भी चाकू से मारने आया जो आप की गोडी का हूटर की आवाज सुनकर भाग गया। जिस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा उचित बल प्रयोग कर अभियुक्त रोहित उपरोक्त को हिरासत में लिया गया व आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना सिविल लाइन्स के सुपुर्द किया गया।
10 झासी. पीआरवी 363 को सूचना मिली कि थाना नवाबाद क्षेत्रान्तर्ग सीता होटल के बगल में जुआ हो रहा है। जिस पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो मौके से 1 तनवीर अहमद पुत्र स्व0 मुहर्रम अली निवासी नगरा थाना प्रेमनगर 2 रहीश पुत्र मुन्ना खान नि0 दतिया गेट बहार पठौरिया थाना कोतवाली 3 इकबाल पुत्र बहादुल्ला नि0 दतिया गेट को को पकडा । जिनके कब्जे से 1040 रू0 ताशपत्ते बरामद हुए । जिन्हे थाना नवाबाद के सुपुर्द किया गया।
11 झासी. पीआरवी 370 को सूचना मिली कि दो ट्रक आमने.सामने से लड गयी है जिसपर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा की ट्रक के चालक व उनके क्लीनर कुछ 05 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे जिन्हे 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु मेडीकल कालेज भेजा गया तथा ट्रक नं0 यू0पी0.75एम 6970 व यू0पी0 75टी 3941 को थाना प्रेम नगर के सुपुर्द किया गया।
12 रायबरेली. पीआरबी 1744 सूचना मिली कि एक व्यक्ति तमंचा लेकर बैंक में घुसा है तत्काल पीआरवी 7 मिनट में घटना स्थल पर पहुची तो देखा एक व्यक्ति एक हाथ में 315 बोर का कट्टा एक हाथ में हरे रंग का बैग लिए हुए था । बैंक ड्यूटी पर होमगार्ड 1114 मैकूलाल से उलझा था। अकेले होमगार्ड पर भारी पड़ रहा था तुरंत मौके पर उक्त व्यक्ति को पकड़ा और तमंचा कब्जे में लेकर देखा तो लोडेड कट्टा था जिसके अंदर एक जिंदा कारतूस भरा था। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम लवलेश कुमार पुत्र रामलखन पांडे निवासी ग्राम सनेही थाना भदोखर का बताया । उसी दौरान सूचना पाकर पीआरबी 1776 थाना डीह इवेंट नंबर 3095 पाकर मौके पर आ गई जिसमें सब कमांडर दीपेंद्र मिश्रा और पायलट धर्मेंद्र कुमार भी आ गए थे। बरामद शुदा 315 बोर का कट्टा व कारतूस व हरे रंग के बैग सहित लवलेश कुमार को पकड़कर थाना भदोखर प्रभारी निरीक्षक महोदय को सुपुर्द किया गया। अग्रिम कार्रवाई थाना भदोखर द्वारा की जा रही है ।मौके पर पूछताछ से पता यह भी पता चला कि वह व्यक्ति कैशियर के पास जाकर कट्टा दिखाकर बैग में रुपया भरने की बात कर रहा था। इससे लगता है कि उसकी नियत बैंक में घटना करने की थी । ड्यूटी रत होमगार्ड एवं पीआरबी के तत्काल पहुंचने से बड़ी घटना होने से बच गई । जिसकी जनता द्वारा भूरि भूरि सराहना की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More