21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी-100

यूपी-100
उत्तर प्रदेश

1. मऊ. पीआरवी.2280 को थाना मधुबन अन्तार्गत गोठाबारी इलाके से एक लड़की के अपहरण की सूचना मिली। पीआरवी कर्मी द्वारा तत्काल घेराबन्दी कर त्वरित कार्यवाही करते हुये रामपुर बेलौली चौक स्थित ग्राहक सेवा केन्द्रक कमला सागर का शटर खुलवा कर लड़की को बरामद किया गया तथा दोनों अभियुक्तोंत को पकड़कर आगे की कार्यवाही हेतु थाना मधुबन को सौंप दिया गया।
2. भदोही. पीआरवी.2305 को थाना औराई अन्तदर्गत कॉलर संगीता पत्नी स्व0 मंगरू हरिजन नि0 कुनवीपुर थाना औराई द्वारा सूचना मिली कि उसके छप्पर में अमरनाथ पुत्र स्व0 मुनेश्वर आग लगा रहे है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। पीआरवी को देखकर आग लगाने वाले भाग गये। कॉलर को सुबह थाने जाकर शिकायत नोट कराने को कहा गया।
3. मीरजापुर. पीआरवी.1101 को थाना कछवां अन्तर्गत कांशीराम ने सूचना दिया कि एक महिला निगतपुर रेलवे लाइन के पास ट्रेन से कटने के लिये आयी हैएसमझाया जा रहा है पर मानने को तैयार नही है।इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुचने पर ज्ञात हुआ कि महिला को उनके पतिए जेठ और सास ने मारपीट दिया था जिससे क्षुब्ध होकर वह ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रही है।पीआरवीकर्मियों द्वारा समझा.बुझाकर महिला को शांत कराने के बाद महिला के घर ग्राम कल्याणपुर थाना कछवां पहुंचे तो महिला के पति और जेठ मौके से फरार हो गये थे।स्थानीय पुलिस की सहायता से महिला की सास को थाना कछवां के सुपुर्द किया गया।
4. मीरजापुर. पीआरवी.1082 को थाना अदलहाट अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुण्डाडिह में टाटा ईट भठ्ठा पर अवैध शराब बेची जा रही है।इस सूचना पर पीआरवी के तत्काल मौके पर पहुचने पर शराब बेच रहे लोग पीआरवी को दूर से आता देख मौके से फरार हो गये।मौके से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। अग्रिम कार्यवाही हेतु पीआरवीकर्मियों द्वारा अवैध कच्ची शराब एवं भठ्ठे के मालिक सुनील जायसवाल पुत्र राधेश्याम नि0 रामनगर वाराणसी को थाना अदलहाट के सुपुर्द किया गया।
5. रायबरेली. पीआरवी.1768 को थाना जगतपुर अन्तसर्गत एमडीटी पर सूचना मिली कि ग्राम अत्ता थाना ऊंचाहार में एक महिला 3ण्00 बजे दिन से लापता है। ग्राम में पहुंचकर तलाश की गई व घरवालों वालों को लेकर आस.पास खोजबीन की गई तो महिला गांव से 3 किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में बेहोशी की हालत में मिली। महिला शिव दुलारी पत्नी राजेंद्र निवासी ग्राम अत्ता थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली की है जिसकी उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के मध्य है। 108 एंबुलेंस बुलवाकर सीएचसी ऊंचाहार भिजवाया गया। महिला के बेहोश होने के कारण और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है ।ऊंचाहार को घटना के संबंध में जानकारी दी गई।
6. रायबरेली. पीआरवी.1733 को थाना मिल एरिया अन्तरर्गत एमडीटी पर सूचना मिली कि चक बांदी का तकिया में दो पक्षों में मारपीट हो रही है ।मौके पर 13 मिनट में जाकर देखा तो आपसी बातों को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी।एक पक्ष में घायल चांद बाबू पुत्र अहमद हसन एवं उनकी मां सायराबानो पत्नी अहमद हसन के सर व शरीर पर लाठियों की चोट आई थी।दूसरा पक्ष हासिम अली आदि अपना घर बंद करके मौके से भाग गए थे। घायलों को 108 एंबुलेंस बुलवाकर सीएचसी अमावा भिजवाया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मिल एरिया को बताया गया।
7. रायबरेली. पीआरवी.1763 को थाना डलमऊ अन्तभर्गत एमडीटी पर अवैध खनन की सूचना मिली। ग्राम हींगामऊ पहुंचकर देखा तो एक जेसीबी से 6 ट्रैक्टर ट्राली खड़े करके मिट्टी बालू अवैध खनन करके भरा जा रहा था।पूछने पर पता चला की यह बाल कुमार पटेल के ईट भट्ठे के लिए भट्ठे से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर मिट्टी खुदाई हो रही है जबकि ईंट भट्ठा ग्राम गोलाहाबाद थाना डलमऊ में है। भट्ठे के मुंशी रजोले यादव भी मौके पर आए पर कोई खनन के कागजात नहीं दिखा सके। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक सभी ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। जेसीबी चालक प्रदीप कुमार पुत्र शिवबहादुर निवासी ठाकुराइन खेड़ा थाना गुरबक्श गंज जनपद रायबरेली से जेसीबी चलवाकर थाना डलमऊ लाया गया और दाखिल किया गया। जेसीबीमालिक धर्मेंद्र सिंह निवासी बैसनपुरवा गुरबख्शगंज है अग्रिम कार्यवाही थाना डलमऊ द्वारा किया जावेगा।
8. वाराणसी. पीआरवी.0628 को थाना रोहनियां अन्तअर्गत सूचनाकर्ता हिमांशू कुमार सिंह निवासी जगरदेवपुर द्वारा सूचना मिली कि उनकी 14 वर्षीया भतीजी के साथ गांव का ही एक व्यक्ति छेड़छाड़ कर के भाग रहा है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ कर थाना रोहनियां को सुपुर्द कर दिया गया।
9. वाराणसी. पीआरवी.0629 को थाना रोहनियां अनतर्गत सूचनाकर्ता राकेश कुमार गुप्ता निवासी हरदत्तपुर द्वारा सूचना मिली कि वहां एक ट्रैक्टर पलट गया है जिसमें चालक घायल हो गया है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल चालक को एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवा दिया गया।
10. जौनपुर. पीआरवी.2347 को थाना बदलापुर अन्तर्गत सुरेश यादव द्वारा सूचना दी गयी कि वहाँ पर चोरी करते हुये एक आदमी पकड़ा गया है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुँचकर चोर और चोर पकड़ने वालों को आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना ले जाकर सुपुर्द किया गया तथा मौके पर बाद शांति व्यवस्था कायम की गयी।
11. गाजीपुर. पीआरवी.3153 को थाना सैदपुर अन्ततर्गत सूचनाकर्ता सोनू यादव मो0 द्वारा सूचना दी गयी कि सैदपुर में एक महिला मंगल सूत्र चुराते हुए पकड़ी गयी है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को थाना सैदपुर को सुपुर्द कर दिया गया तथा पूरे प्रकरण से थाना प्रभारी को अवगत कराया गया।
12. आजमगढ. पीआरवी.1029 को थाना देवगांव अन्त र्गत सूचना प्राप्त हुयी कि एवन पेट्रोल पम्प के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने एक मोटर साइकिल चालक को टक्कर मार दिया है जिससे बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया है और स्कार्पियों चालक स्कार्पियों छोड़कर भाग गया है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घायल को उपचार हेतु 108 एम्बूलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया तथा स्कार्पियों को विधिक कार्यवाही हेतु थाना देवगांव के सुपुर्द किया गया।
13. आजमगढ. पीआरवी.1013 को थाना मुबारकपुर अन्तिर्गत सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम समौधी में जुआ हो रहा है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचने पर जुवारीपीआरवी को देखकर भागने लगे। पीआरवी कर्मियों द्वारा एक जुवारी को पकड़ लिया गया तथा मौके से 240ध्. रूपये नगद व तास की 52 पत्ती बरामद की गयी। पकड़े गये जुवारी नाम राजेश हरिजन पुत्र बेचन नि0ग्राम समौधी थाना मुबारकपुरको विधिक कार्यवाही हेतु थाना मुबारकपुर के सुपुर्द किया गया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More