Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी 100

up-100
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: यूपी 100 द्वारा 1 अप्रैल, 2017 तक उत्तर प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा हेतु 10 लाख से अधिक घटनाओं में सहायता पहुंचायी गई । दिनांक 19 नवम्‍बर, 2016 को यूपी 100 की सेवायें 11 जनपदों से प्रारम्‍भ होकर, 7 जनवरी, 2017 को राज्‍य के 75 जनपदों में प्रारम्‍भ की जा चुकी हैं।
इन घटनाओं से संबंधित आकड़े उल्‍लेखनीय हैं । उच्च प्राथमिकता के रूप में वर्गीकृत घटनाओं में हत्या, डकैती, अपहरण, बलात्कार, दहेज हत्‍या, सांप्रदायिक घटनाएं, बम की धमकियांए एसिड हमले, चुनाव अपराध और पुलिस के खिलाफ शिकायतें सम्मिलित हैं । यूपी 100 में प्राप्‍त कुल सूचनाओं का लगभग 3.6ः सूचनायें उच्‍च प्राथमिकता की प्राप्‍त हुईं हैं । मामूली विवाद की 33.5ः सूचनायें तथा घरेलू हिंसा की 12.5ः सूचनायें प्राप्‍त हुईं । संपत्ति विवाद की 7.5ः सूचनायें एवं दुर्घटनाओं के 7.1ः मामलों की सूचनायें इनके अतिरिक्‍त यूपी 100 को प्राप्‍त हुई । इसके अतिरिक्‍त चोरी की 6.3ः सूचनायें, जुआ से सम्‍बन्धित 3.5ः सूचनायें, महिला उत्पीड़न से सम्‍बन्धित 2.9ः सूचनायें, यातायात जाम से सम्‍बन्धित 2.6ः सूचनायें और आबकारी अधिनियम एवं प्रदूषण की 1.6ः सूचनायें यूपी 100 को प्राप्‍त हुई ।

75 जनपदों में क्रियान्‍वयन के उपरान्‍त यूपी 100 द्वारा प्रतिदिन लगभग 9482 घटनाओं में नागरिकों को आपात सहायता उपलब्‍ध कराई गई है, जिसमें लगभग 355 उच्च प्राथमिकता के प्रकरण हैं । यूपी 100 के स्‍थल कर्मियों द्वारा प्रतिदिन लगभग 758 घटनाओं में एक या एक से अधिक व्यक्तियों को पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया है । हम प्रतिदिन लगभग 161 घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अपने वाहनों से अस्‍पताल पहुंचाते हैं, ताकि उन्‍हें समय से चिकित्‍सीय सहायता प्राप्‍त हो सके ।
प्रदेश के विभिन्‍न पीआरवी द्वारा किये गये उल्‍लेखनीय कार्य निम्‍नवत् हैं: .
1. बदायूं. पीआरवी.1327 को थाना उझानी अन्‍तर्गत ग्राम मिर्जापुर से सूचना मिली कि एक बजाज सीटी.100 मोटर साइकिल चोरी हो गयी है। पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की गयी तथा घटनास्‍थल से 100 मीटर दूर रामलाल के एक बन्‍द पड़े मकान को खोलकर देखा गया तो एक कमरे में भूसा भरा था तथा बाहर से ताला लगा था। ग्राम प्रधान एवं अन्‍य ग्रामीणों की मदद से ताला तोड़कर देखा गया तो अन्‍दर से मोटर साइकिल बरामद हुई जिसे वादी राजकुमार के सुपुर्द किया गया। वादी द्वारा अन्‍य किसी कार्यवाही से मना किया गया।
2. अमरोहा .पीआरवी.2389 को थाना गजरौला अन्‍तर्गत कुमराला चौकी से सूचना मिली कि कॉलर के खेत के पास रेत खेद रहा सु‍नील पुत्र चरण सिंह नि0 अम्‍बेडकर नगर गजरौला रेत की ढांग गिरने से गले तक रेत में दब गया है। इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचक कर तत्‍परता से फावड़े व रस्‍सी के सहारे उस व्‍यक्ति को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु पीआरवी से सीएचसी गजरौला में भर्ती कराया व उसके परिजनों को सूचित किया गया।
3. बराबंकी. पीआरवी.1706 को थाना हैदरगढ़ अन्‍तर्गत ग्राम पालपुर में एक संदिग्‍ध व्‍यक्ति के पकड़े जाने की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुंच कर आरोपी बाबू शुक्‍ला पुत्र हरिशंकर शुक्‍ला ग्राम थाना हैदरगढ़ के कब्‍जे से चोरी का 01 बैटराए 02 माइकए 01 डेग मशीन बरामद कर आवश्‍यक कार्यवाही हेतु कोतवाली हैदरगढ़ के सुपुर्द किया गया।
4. कन्‍नौज. पीआरवी.2627 को कालर राम निवास ने सूचना दी कि मकरन्‍दनगरतिराहे पर एक व्‍यक्ति बेहोश पड़ा है। उसके सिर से खून निकल रहा है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्‍कल मौके पर पहुंच कर बेहोश व्‍यक्ति को शीघ्र अस्‍पताल भिजवाकर उसकी जान बचायी गयी।
5. लखीमपुर खीरी. पीआरवी.2898 को थाना गंगानगर अनतर्गत कॉलर ने सूचना दी कि ग्राम गंगानगर में कुछ व्‍यक्ति जुआ खेल रहें हैं। पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे अभियुक्‍तों 1. गुड्डू पुत्र बलराम 2. भगवान पुत्र अच्‍छे लाल 3. रंजीत पुत्र अनन्‍तराम को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 3ए650 रूपये बरामद किया गया। मुल्‍जम व माल को थाना तिकुनिया के सुपुर्द किया गया जहां मु0अ0सं0.41ध्17 धारा 13 जुआ एक्‍ट पंजीकृत किया गया।
6. मिर्जापुर. पीआरवी.103 को थाना चुनार अन्‍तर्गत प्रदीप ने सूचना दी कि एक महिला भगदल की मड़ई रेलवे क्रासिंग के पास आत्‍महत्‍या करने आयी है। इस सूचना पर पीआरवी तत्‍कल मौके पर पहुंच कर एक महिला रीता पटेल पत्‍नी राकेश पटेल निवासी ग्राम मगही थाना चुनार जो मानसिक रूप से विक्षिप्‍त है एवं जिसका इलाज पागलखाने से चल रहा हैए को पकड़ कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
7. बदायूं. पीआरवी.1323 को थाना जरीफ नगर अन्‍तर्गत ग्राम जतकी से सूचना मिली कि कॉलर की बच्‍ची के साथ मोहल्‍ले वालों ने रेप किया गया। पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुंच कर प्रेस आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों को शान्‍त कराया गया और वादी को थाना जरीफ नगर के सुपुर्द किया गया। थाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0.206ध्17 धारा 376 भादवि व 3ध्4 पास्‍को एक्‍ट वादी शाहिद अली पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम जतकी थाना जरीफ नगर एवं प्रतिवादी 1. नासिव अली पुत्र नाजिम अली निवासी ग्राम जतकी थाना जरीफ नगर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
8. देवरिया. पीअरवी.3069 को थाना दोकटी अन्‍तर्गत बहुआरा में पड़ोसी से मारपीट के विवाद की सूचना मिली। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुंच कर त्‍वरित कार्यवाही करते हुए प्रतिवादी को मौके से पकड़ कर थाना दोकटी के सुपुर्द किया गया तथा मौके पर शान्ति व्‍यवस्‍था कायम की गयी।
9. जौनपुर. पीआरवी.2329 को थाना खुटहन अन्‍तर्गत शेरपुर में अवैध मिट्टी खनन होने की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुंच कर शान्ति कायम रखते हुए खनन कर रहे एक जेसीबी एवं दो ट्रैक्‍टर को पकड़कर आवश्‍यक कार्यवाही हेतु थाना खुटहन के सुपुर्द किया गया।
10. झांसी. पीआरवी.0393 को थाना मउरानीपुर अन्‍तर्गत भदरवारा में एक 08 साल को भटका हुआ लड़का मिलने की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुंच कर बच्‍चे के पिता व गांव का पता लगाया तथा उसके पिता को बुलाकर आवश्‍यक कार्यवाही हेतु थाना मउरानीपुर के सुपुर्द किया गया।
11. इटावा. पीआरवी.1635 को सूचना मिली कि ग्राम नगला बरी वैदपुर के पास एक कार यूपी 75 टी 2929 ने एक व्‍यक्ति को टक्‍कर मार दी है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों ने तत्‍काल मौके पर पहुंच कर घायल को अस्‍पताल भिजवाया और कार का पीछा कर मय चालक के पकड़ कर थाना बैदपुरा के सुपुर्द किया गया।
12. पीलीभीत. पीआरवी.2086 को थाना हजारा अन्‍तर्गत ग्राम बंगाली कालोनी से कालर ने सूचना दी बंगाली कालोनी में अवैध कच्‍ची शराब बेची जा रही है। पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुंच कर 30.40 लीटर कच्‍ची शराब के साथ आरोपी को पकड़कर चौकी चंदिया हजारा के सुपुर्द किया गया।
13. रायबरेली. पीआरवी.1771 को थाना गदागंज अन्‍तर्गत बरारा बुजुर्ग में एक्‍सीडेंट की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्‍कल मौके पर पहुंच कर देखा कि दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गयीं थी जिससे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्‍यक्ति काफी घायल हो गये थे। घायलों को 108 एंबुलेंस बुलवाकर सीवएचसी डलमऊ भिजवाया गया तथा घटना की सूचना थाना गदागंज को दी गयी।
14. सीतापुर. पीआरवी.1799 को थाना हरगांव अन्‍तर्गत ग्राम कल्‍याणपुर में एक्‍सीडेंट होने की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुंच कर 04 घायल व्‍यक्तियों को सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More