1. बरेली- पीआरवी-0158 को थाना बारादरी अन्तअर्गत सूचना मिली कि एक 10 साल की बच्चीा को प्राइवेट कार द्वारा अपहरण करके ले जाया जा रहा है। पीआरवी द्वारा मात्र 7 मिनट पर मौके पर पहुंच कर बताये अनुसार उस गाड़ी का पीछा किया गया। पीआरवी को पीछे देख अपहरणकर्ता बच्चीन को छोड़कर भाग गये। पीआरवी द्वारा बरामद बच्चीि गुनगुन पुत्री श्री सन्तोरष कुमार नि0 अहलादपुर को गाड़ी में बिठाकर उसके परिजनों को सूचित किया गया तथा उसे थाना बारादरी पहुंचाया गया जहां उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
2. जौनपुर- पीआरवी-2328 को थाना सरपतहा अनतर्गत कॉलर प्रमिला ने सूचना दी कि ऑटो में पीछे बैठी महिलाओं ने उसके बैग का ताला तोड़ गहना और पैसा चुराया लिया है। पीआरवी द्वारा तत्कालल मौके पर पहुंच कर दो महिला चोरों को पकड़ लिया गया तथा उसके पास से पांच अंगूठी व पायल आदि बरामद किया गया तथा चोर व कॉलर दोनों को थाने के सुपुर्द किया गया।।
3. रायबरेली- पीआरवी-1737 को थाना ऊंचाहार अन्तआर्गत एनटीपीसी के गेट नं0 1 के सामने एक व्यकक्ति द्वारा महिला से छेड़छाड़ की शिकायत पर मारपीट होने की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्कादल मौके पर पहुंच कर देखा कि आरोपी आनंद पासवान पुत्र राम नरेश निवासी सायाडही थाना हुसैनाबाद जिला पलामू हाल पता एनटीपीसी ऊंचाहार को एक लड़की् से छेड़खानी करने के कारण लोग मार-पीट रहे थेा पीआरवी द्वारा आरोपी को भीड़ से बचाकर पुलिस हिरासत में लिया गया तथा उसे थाना ऊंचाहार के सुपुर्द किया गया।
4. फतेहगढ़- पीआरवी-2657 को थाना जहानगंज अनतर्गत रिषभ निवासी महमूदपुर अमलैया ने बताया कि झगड़ा हो रहा है। एक व्यपक्ति ने इज्जत लूटने की कोशिश की है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्कानल मौके पर पहुंच कर प्रतिवादी अमीर को पकड़ कर थाना जहानगंज के सुपुर्द किया गया।
5. बदायूं- पीआरवी-1308 को थाना बिसौली अनतर्गत सूचना मिली कि ग्राम फतेहपुर में दो संप्रदायों के बीच लड़ाई-झगड़ा हो रहा है। पीआरवी द्वारा तत्कांल मौके पर पहुंच कर मौके पर पहुंची स्थाानीय पुलिस के साथ लड़ाई-झगड़ा को शान्तै कराया गया तथा 03 व्य क्ति को हिरासत में लेकर आवश्यनक कार्यवाही हेतु थाना बिसौली के सुपुर्द किया गया।
6. गाजीपुर- पीआरवी-3189 को थाना जमानियां अन्तकर्गत सूचनाकर्ता रविन्द्र कुमार ने बताया कि ग्राम देवैथा में शिवजी के मन्दिर के पास से मेरी गाड़ी चोरी हो गयी है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्कातल मौके पर पहुंचकर गाड़ी को खोजना शुरू किया तो कुछ देर के बाद गाड़ी मिल गयी। पीआरवी द्वारा बरामद गाड़ी को आवश्यकक कार्यवाही हेतु थाना जमानियां के सुपुर्द किया गया तथा कॉलर को थाना जमानियां बुलाया गया जहां कॉलर के पेपर को देखकर गाड़ी कॉलर के सुपुर्द की गयी।
7. अम्बेपडकर नगर- पीआरवी-1468 को थानास टांडा अन्तार्गत पुंधर से सूचना मिली कि जमीन सम्ब न्धीे विवाद में महिला को मारा-पीटा गया है। पीआरवी द्वारा तत्का ल मौके पर पहुंच कर घायल महिला को अस्पदताल भिजवाया गया तथा मौके से आरोपियों को पकड़कर थाना टांडा के सुपुर्द किया गया।
8. बाराबंकी- पीआरवी-1710 को थाना बदोसराय अन्त र्गत ग्राम शहरी गांव में चोरी की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्काबल मौके पर पहुंच कर आरोपी रामू पुत्र बहादुर ग्राम करोरा थाना बदोसराय को पकड़कर विधिक कार्यवाही हेतु थाना बदोसराय के सुपुर्द किया गया।
9. सहारनपुर- पीआरवी-0992 को थाना गंगोह अनतर्गत ग्राम बिलासपुर में अवैध कच्चीे शराब बनायी जा रही है। पीआरवी द्वारा तत्कासल मौके पर पहुंचकर आरोपी तालाब के पास से ओमपाल पुत्र चहर सिंह निवासी बिलासपुर को मय 20 लीटर कच्चीु शराब, 100 लीटर लहन मय उपकरण के पकड लिया गया तथा मल्जिम व माल को थाना गंगोह के सुपुर्द किया गया।
10. रायबरेली- पीआरवी-1777 को थाना डीह अन्तपर्गत ग्राम बंगलदी बाग लोधवारी में अवैध शराब बनाये जाने की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्कााल मौके पर पहुंच कर देखा गया कि भट्टियों में अवैध शराब बनायी जा रही थी तथा सभी आरोपी मौके से भाग गये थे। पीआरवी द्वारा मौक पर लगभग एक कुंटल लहन नष्ट किया गया तथा चार भट्टि यों पर तैयार हुयी 15 लीटर कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण, पाइप बटुली प्लातस्टिक के डिब्े्र त, बोरियों इत्यांदि को एकत्र कर थाना डीह के सुपुर्द किया गया।
11. झांसी- पीआरवी-0373 को थाना रक्साो अन्तशर्गत पुनावली रोड के पास अम्बेुडकर जयंती पर एक व्येक्ति द्वारा गांजा बेचने की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्काोल मौके पर पहुंच कर संदिग्धत व्य क्ति को थाना रक्साक के सुपुर्द किया गया।
12. झांसी- पीआरवी-0390 को थाना पूंछ में धौरिका तिराहा के पास महिलाओं द्वारा शराब बेचे जाने की सूचना प्राप्तर हुई। पीआरवी द्वारा तत्का9ल मौके पर पहुंच कर दो महिलाओं को शराब सहित पकड़ कर आवश्यरक कार्यवाही हेतु थाना पूंछ के सुपुर्द किया गया।
13. कानपुर नगर- पीआरवी-0454 को थाना बिन्हौोर अन्तरर्गत सूचना मिली कि शराब बंदी के दिन सुरजी त कटियार अपनी परचून की दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्कातल मौके पर पहुंच कर सुरजीत से 12 पौवा शराब व 500 रूपये बरामद किया और सनोज व अमित से क्रमश: 17600 व 1760 रूपाये व 17 पौवा देशी शराब बरामद कर थाना बिल्हौअर के सुपुर्द किया गया।
14. मिर्जापुर- पीआरवी-1087 को थाना अहरौरा अनतर्गत सूचना मिली कि ग्राम मानिकपुर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्कारल मौके पर पहुंच कर जुआ खेल रहे 1-रामसूरत पुत्र स्वक0 कल्लूह नि0 मानिकपुर 2-सत्यूनारायण पुत्र लालबहादुर 3- कृष्णजलाल पुत्र बब्लूर 4- राजकुमार पुत्र हरिशचंद्र निवासीगण उपरोक्तय को दौड़ा कर पकड़ा गया तथा उनके कब्जेर से 1050 रूपये और तास के 52 पत्तेग बरामद किये गये। पकड़े गये मुल्जिम व बरामद माल को थाना अहरौरा के सुपुर्द किया गया।