19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी-100

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: राज्‍यव्‍यापी पुलिस आपातकालीन प्र‍बंधन प्रणाली यूपी-100 द्वारा दिनांक 18.09.2017 को 24 घण्‍टों की अवधि में कुल 12851 घटनाओं में तत्‍काल मौके पर पहॅुचकर समुचित सहायता उपलब्‍ध करायी गयी ।

2-  प्रदेश के विभिन्‍न जनपदों से प्राप्‍त हुई घटनाओं की संख्‍या के अनुसार शीर्ष 10 जनपद निम्‍नानुसार है:-

क्र0सं0 जनपद का नाम घटनाओं की संख्या
1 लखनऊ 683
2 इलाहाबाद 516
3 गाजियाबाद 444
4 गौतमबुद्ध नगर 431
5 कानपुर नगर 373
6 आगरा 369
7 मेरठ 335
8 वाराणसी 330
9 सीतापुर 296
10  गोरखपुर 292

 3-  इन घटनाओं में 92.3 प्रतिशत मामलें में मौके पर ही पीआरवी कर्मियों द्वारा समुचित निस्‍तारण कराया गया। 4.5 प्रतिशत मामले में थाने पर जाकर प्रकरण स्‍थानीय पुलिस को सौपा गया तथा 3.2 प्रतिशत मामले में घटना स्‍थल पर ही थाना पुलिस को बुलाकर प्रकरण सौपा गया

4-   विभिन्‍न घटनाओं से सम्‍बन्धित कुल 837 प्रकरणों में आरोपी व्‍यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्‍थानीय  पुलिस को हस्‍तगत किया गया ।

5-   कुल 96 प्रकरणों में पीआरवी कर्मियों द्वारा घायल व्‍यक्तियों को अपने वाहन से निकटवर्ती स्‍वास्‍थ्य केन्‍द्र पहॅुचाया  गया, जिससे उन्‍हें समय से चिकित्‍सीय सहायता उपलब्‍ध हो सकी ।

यूपी-100 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये कुछ जन-उपयोगी कार्यो का विवरण :-

(1)  अपराध की रोकथाम:

(जमीन के कब्‍जे को लेकर हो रहे विवाद में गिरफ्तारी कर कानून व्‍यवस्‍था कायम की)

  1. अम्‍बेडकर नगर– पीआरवी 1663 को थाना अकबरपुर अन्‍तर्गत दिनांक 18.09.2017 को समय 12:10 बजे इवेन्‍ट 7580 पर कॉलर ने सूचना दी कि जमीन के कब्‍जे के विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा है। इस सूचना पर पीआरवी तत्‍काल मौके पर पहुंचकर पाया कि दोनों पक्ष काफी उग्र है, समझाने पर भी नही मान रहे, इस पर दोनों पक्षों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर स्‍थानीय थाने के सुपुर्द किया गया। मौके पर शान्ति है, यदि गिरफ्तारी न की जाती तो भारी बलवा होने की अशंका थी।

घर में घुस छेड़खानी कर रहे शोहदे को पकड़ किया थाने के सुपुर्द)

  1. फतेहपुर- पीआरवी 1179 को थाना अशोथरा अन्‍तर्गत दिनांक 18.09.2017 को समय 08:00 बजे इवेन्‍ट 0606 द्वारा सूचना मिली कि एक लड़का, मेरी लड़की के साथ घर में घुसकर छेड़खानी कर रहा है। इस सूचना पर पीआरवी तत्‍काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ स्‍थानीय थाने के सुपुर्द किया गया। 

(दो पक्षों के मध्‍य हो रहे विवाद को शान्‍त कराया गया)

  1. चित्रकूट- पीआरवी 2043 को थाना मऊ अन्‍तर्गत दिनांक 18.09.2017 को समय 20:00 बजे इवेन्‍ट 0463 पर सूचना मिली कि ग्राम मऊ शिवपुर में, पड़ोसी बंदूक लेकर जान से मारने आये है और फायरिंग भी किये है। इस सूचना पर पीआरवी तत्‍काल मौके पर पहुंच शान्ति व्‍यव‍स्‍था कायम की व दोनों पक्षों को अग्रिम कार्यवाही के लिए स्‍थानीय थाने क सुपुर्द किया गया। 

 (2) बरामदगी:

(बाइक छीनकर भाग रहे व्‍यक्ति को पकड़ किया थाने के सुपुर्द)

  1. देवरिया- पीआरवी 1465 को थाना सलेमपुर अन्‍तर्गत दिनांक 18.09.2017 को इवेन्‍ट 7324 द्वारा कॉलर ने सूचना दी कि एक व्‍यक्ति मेरी काले रंग की सीडी डिलक्‍स बाइक छीन कर देवरिया की तरफ भाग गया है। इस सूचना पर पीआरवी तत्‍काल मौके पर पहुंचकर कॉलर की निशानदेही पर लुटेरे को छीनी गई मोटरसाइकिल के साथ पकड़कर स्‍थानीय थाने के सुपुर्द किया।

(नशीला पदार्थ बेच रहे आरोपियों को दबोचा, बरामद माल किया थाने के सुपुर्द)

  1. लखनऊ– पीआरवी 0518 को थाना गोसाईगंज अन्‍तर्गत दिनांक 17.09.2017 को समय 18:56 बजे इवेन्‍ट 9997 द्वारा सूचना मिली कि मोहम्मद पुर गरही गांव में इंग्लिश शराब की दुकान के पास में कुछ लोग स्मैक बेच रहे हैं। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंचकर कॉलर से बात की गई तो बताया कि शराब के ठेका से थोड़ा आगे मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर यूपी 32 एच ए 6893 हीरो हाण्‍डा पैशन प्रो खड़ी  है, जिसमें जो बैग लगा है उसने कुछ संदिग्ध वस्तु है। पीआरबी के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदिग्ध गाड़ी सहित दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम सुजीत पुत्र बेचा लाल निवासी रायपुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आकाश पुत्र जवाहर राठौड़ निवासी 134 /12 बसीरत गंज थाना नाका बताया। मोटरसाइकिल के डिग्गी की तलाशी लेने पर एक 315 बोर पुराना तमंचा, 10 पुड़िया तथा एक पोटली जैसी कोई चीज मिली। पीआरबी ने आरोपियों को मय बरामद माल के थाना गोसाईगंज सुपुर्द किया ।

 (3)गिरफ्तारी:

(सदिंग्‍ध को पकड़ मय तमंचा किया थाने के सुपुर्द)

  1. लखनऊ- पीआरवी 2766 को थाना ठाकुरगंज अन्‍तर्गत दिनांक 18.09.2017 को समय 12:04 बजे इवेन्‍ट 4464 द्वारा कॉलर ने ‍सूचना दी कि बरूआ बिलाल मस्जिद के पास एक बैग रखा है, जिसमें असलहा, नए कपड़े हैं और एक टॉर्च है। इस सूचना पर पीआरबी 6 मिनट के अल्प समय में मौके पर पहुंचकर बैग तथा उसके पास से एक व्‍यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्‍यक्ति से नाम पता पूछते हुए बैग की तलाशी लेने पर बैग से एक अवैध तमंचा 315 बोर का बरामद किया गया, पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अवधेश बिहारी मिश्रा पुत्र गंगाराम मिश्रा निवासी प्रेम नगर बरौरा हुसैन बाड़ी थाना ठाकुरगंज लखनऊ बतायाl पीआरबी द्वारा पकड़े गये आरोपी व बरामद माल को चौकी इंचार्ज बालागंज थाना ठाकुरगंज को मौके पर बुलाकर सुपुर्द किया गयाl 

(दुकान का ताला तोड़ रहे चोर को गांव वालों की मदद से पकड़ा)

  1. जौनपुर- पीआरवी 2319 को थाना मछलीशहर अन्‍तर्गत दिनांक 18.09.2017 को समय 11:54 बजे इवेन्‍ट 4360 द्वारा सूचना मिली कि यहां एक व्‍यक्ति दुकान का तोड़ते हुए पकड़ा गया है। इस सूचना पर पीआरवी तत्‍काल मौके पर पहुंचकर पाया कि घटना सत्‍य है, आरोपी को भीड़ से छुड़ाया गया। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्‍थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।

(जेवर छीनने का प्रयास कर भाग रहे पल्‍सर सवार को दबोचा)

  1. महराजगंज- पीआरवी 2565 को थाना पनियारा अन्‍तर्गत दिनांक 18.09.2017 को इवेन्‍ट 1207 द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सतगुरू के पास काले रंग की पल्‍सर गाड़ी से कुछ अज्ञात व्‍यक्ति एक महिला के जेवर छीनने का प्रयास कर रहे है। इस सूचना पर पीआरवी तत्‍काल मौके पर पहुंचकर भाग रहे सुक्‍खू और सुखराज पुत्रगण प्रकाश साहनी को पकड़कर मय बरामदशुदा पल्‍सर को थाना पनियारा को सुपुर्द किया गया।

(जहरीला दही खाने से 2 महिला व 1 बच्ची को गंभीर हालत अस्पताल पहुंचा,आरोपी को थाने के सुपुर्द)

  1. खीरी- पीआरवी 2854 को थाना मैगलगंज अन्‍तर्गत दिनांक 19.09.2017 को समय 00:20 बजे इवेन्‍ट 0114 द्वारा कॉलर ने सूचना दी कि अवतार सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी चपरतला ने दही में जहर मिलाकर खिला दिया है, जिसमें 1- साधना 2- रामगुनी व 3- राधा की हालत काफी गम्‍भीर है। इस सूचना पर पीआरवी तत्‍काल 06 मिनट में मौके पर पहुंचकर पीडितों को उपचार हेतु प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती करा इलाज कराया गया जिससे उनकी जान बच सकी। आरोपी को मय जहर मिला दही व कटोरे को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाने के सुपुर्द किया गया। 

(4)अन्‍य:  

(पैसे न होने के कारण घर न जा पा रहे परेशान व्‍यक्ति को घर भिजवा की मदद)

  1. बागपत- पीआरवी 2980 को थाना रमाला अन्‍तर्गत दिनांक 18.09.2017 को समय 21:00 बजे इवेन्‍ट 2345 द्वारा कॉलर अल्‍ताफ ने सूचना दी कि मैं इस समय बुद्धूपुर रेलवे क्रासिंग के पास हॅू, और मेरे पास घर जाने के लिए पैसे नही है। इस सूचना पर पीआरवी तत्‍काल मौके पर पहुंचकर पाया कि पीडि़त युवक अल्‍ताफ पुत्र शहजाद, कलंदपुर थाना गोसाईगंज, जनपद फैजाबाद का रहना वाला है, और वह करनाल काम करने गया था मालिक से पैसा न मिलने के कारण किसी तरह वहॉ से भागकर आया था। पीआरवी ने भटके हुए युवक को खाना खिलाने के पश्‍चात 300 रूपये, फैजाबाद का टिकट लेकर ट्रेन पर बैठा दिया।

(आत्‍महत्‍या का प्रयास कर रही महिला को बचा किया थाने के सुपुर्द)

  1. लखनऊ- पीआरवी 0492 को थाना विकास नगर अन्‍तर्गत दिनांक 18.09.2017 को समय 07:56 बजे इवेन्‍ट 0018 द्वारा सूचना मिली कि एक महिला आत्‍महत्‍या करने के लिए अपने को कमरे में बन्‍द कर लिया है। इस सूचना पर पीआरवी 7 मिनट में मौके पर पहुंचकर पाया कि सुभाष की पत्नी नीतू आत्महत्या करने के नियत से अपने को कमरे में अन्‍दर से बंद कर लिया है, पीआरवी द्वारा स्‍थानीय लोगों के सहयोग से दरवाजा तोड़कर नीतू को सकुशल बाहर निकाला गया पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि नीतू बार-बार आत्महत्या की कोशिश करती हैं। पीआरबी द्वारा थाना विकास नगर से महिला आरक्षी और थाने का फोर्स बुलवा कर दोनों पति-पत्नी को थाने पहुंचा दिया गया है।

(एक्‍सीडेन्‍ट में गंभीर घायल को अस्‍पताल पहुंचा बचाई जान)

  1. बदांयू- पीआरवी 1299 को थाना आलापुर अन्‍तर्गत दिनांक 18.09.2017 को समय 07:31 बजे इवेन्‍ट 9664 द्वारा सूचना मिली कि बोलेरो व साइकिल का एक्‍सीडेन्‍ट हो गया है, एक व्‍यक्ति गम्‍भीर रूप से घायल है। इस सूचना पर पीआरवी तत्‍काल मौके पर पहुंचकर पाया कि साइकिल सवार की हालत काफी गम्‍भीर है, पीआरवी कर्मियों ने एम्‍बुलेंस का इंतजार किये बिना व्‍यक्ति को पीआरवी द्वारा तत्‍काल जिला अस्‍पताल पहुंचाया जिससे घायल व्‍यक्ति की जान बच सकी।

(टावर पर चढ़ आत्‍महत्‍या कर रहे व्‍यक्ति को नीचे उतार बचाई जान)

  1. बिजनौर- पीआरवी 2413 को थाना हीमपुर अन्‍तर्गत दिनांक 18.09.2017 को समय 09:49 बजे इवेन्‍ट 2956 द्वारा कॉलर ने सूचना दी कि ग्राम भवानीपुर में एक व्‍यक्ति बीएसएनएल टावर पर चढ़कर सुसाइड करने रहा है। इस सूचना पर पीआरवी तत्‍काल मौके पर पहुंचकर काफी मशक्‍कत के बाद व्‍यक्ति को टावर से नीचे उतारा गया। मौके पर एसओ सर व एसडीएम महोदय भी आ गये थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More