नेमार को साम्बा डे ओउरा ट्रॉफी-2017 से नवाजा गया है। यह ट्रॉफी यूरोप में ब्राजील के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दी जाती है, जिस पर पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी नेमार ने कब्जा जमाया। पिछले चार साल में ऐसा तीसरी बार हुआ है कि पीएसजी के किसी खिलाड़ी ने ये पुरस्कार जीता है। इससे पहले नेमार ने बार्सिलोना की तरफ से खेलते हुए साल 2014 और 2015 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था।
इस पुरस्कार के विजेता का चुनाव पत्रकारों, पूर्व खिलाड़ियों के वोटों और इंटरनेट प्रशंसक सर्वेक्षण के तहत होता है। नेमार को इस दौड़ में 27.71 प्रतिशत वोट मिले। उन्होंने पिछले साल के विजेता कोटिन्हो और मार्सेलो को मात दी। कोटिन्हो को 16.64 प्रतिशत और मार्सेलो 14.43 प्रतिशत वोट मिले।
गौरतलब है कि नेमार ने अगस्त 2017 में स्पेन के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को छोड़ पेरिस के क्लब के साथ करार किया था। नेमार रिकॉर्ड 222 मिलियन यूरो (करीब 1680 करोड़ रुपये) की डील के साथ पीएसजी क्लब से 5 साल के लिए जुड़े हैं।
बता दें कि जून नेमार 2013 में 8.62 करोड़ यूरो (10.2 करोड़ डॉलर) में बार्सिलोना क्लब में शामिल हुए थे। नेमार 21 साल की उम्र में ब्राजील के क्लब सांतोस से स्पेनिश क्लब बार्सिलोना में आए थे। साल 2010 में मात्र 18 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरु करने वाले नेमार ने ब्राज़ील के लिए 77 मैचों में 52 गोल किए हैं।