मुंबई: काफी दिनों फिल्मी चकाचौंध से दूर रहे रैपर हनी सिंह ने फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से हनी सिंह ने कमबैक किया है। हनी सिंह वापस आते ही छा गए है। इस फिल्म का पहला गाना भी काफी हिट हुआ था और अब हनी सिंग ने फिल्म बिच्छू के सॉग टोटे टोटे की रीमेक में रैप किया है।
इस गाने के आते ही य ट्यूब पर ये ट्रेंडिंग पर चल रहा है। आपको बता दे कि इस सॉग को दो दिन में एक करोड़ लोगों ने देखा है। इस गाने को नवराज हंस और नेहा कक्कड़ ने गाया है। इस गाने में हनी सिंह रैप करते हुए नजर आ रहे है।
इस गाने को ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लीड एक्टर्स कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह पर फिल्माया गया है। गाने में नुसरत काफी सेक्सी और खूबसूरत लग रही है।
आपको बता दे कि ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी। उसी दिन अक्षय की पैडमैन और अय्यारी रिलीज हो रही है।
filmibeat