लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में सम्पन्न ‘‘यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट-2018’’ के दौरान कराये गये समस्त कार्यों के भौतिक सत्यापन हेतु विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, श्री आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।
यह जानकारी सचिव, औद्योगिक विकास, श्री संतोष कुमार यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि इस समिति में श्री प्रियरंजन कुमार, वित्त नियंत्रक, उद्योग बंधु, श्री मंसूद कटियार, सहायक प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड कानपुर, श्री मनीष बाजपेई सहायक वास्तुविद् लोक निर्माण विभाग, श्री गौरव पाण्डेय कन्सलटेंट ई एण्ड वाई तथा अधिशासी अभियन्ता को भी शामिल किया गया है। इनके अतिरिक्त कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए समिति में श्री प्रांजल यादव, प्रबंध निदेशक कौशल विकास मिशन, श्री राकेश वर्मा, विशेष सचिव, परिवहन विभाग, श्री पी0के0सिंह, उपनिदेशक सूचना तथा पारिजात पाण्डेय, सूचना अधिकारी पर्यटन विभाग को सदस्य बनाया गया है।
श्री पाण्डेय की अध्यक्षता में गठित यह समिति विगत 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के दौरान कराये गये कार्यों का सत्यापन सुनिश्चित करेगी और अपनी रिपोर्ट सचिव, औद्योगिक विकास विभाग को देगी।