मुंबई: बिग बॉस का घर इन दिनों देशभर के घरों में चर्चा का विषय बना हुआ है. घर का लग्जरी बजट टास्क हो या कैप्टन्सी को लेकर होने वाली खींचातानी, हर बात पर दर्शकों की नजर बनी रहती है. शो के विनर को लेकर भी अभी से कयास लगने शुरू हो चुके हैं.
कुछ दर्शकों को शुरुआत से सुर्खियों में रहीं शिल्पा शिंदे विनर लगती हैं. तो वहीं कुछ लोग विकास और हिना को भी इस रेस में शामिल करते हैं. इस बात को लेकर हाल ही में एक एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने अपनी राय बताई.
बिग बॉस सीजन-9 में नजर आईं प्रिया ने कहा, शिल्पा और विकास बिग बॉस के घर में खुद को वैसा ही दिखा रहे हैं जैसे वो असल जिंदगी में हैं. इसके साथ ही वह अपना अच्छा और बुरा दोनों तरह का व्यवहार दर्शकों को दिखा चुके हैं.
अब प्रिया मलिक के मुताबिक शिल्पा शिंदे इस शो की विनर बन सकती हैं. इनके साथ ही विकास गुप्ता भी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट लग रहे हैं.
News18 हिंदी