फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश कर दिया है. इस बार बजट में यूं तो नौकरीपेशा लोगों को तो कोई विशेष तोहफा नहीं मिला है लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत दी गई है.
वरिष्ठ नागरिकों को मिली ये राहत
> अरुण जेटली ने बुजुर्गों को राहत दी है. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज को टैक्स फ्री कर दिया है. बुजुर्गों को बैंक में जमा राशि पर टैक्स छूट 50 हजार रुपए तक कर दिया गया है.
> इसके साथ-साथ उन्होंने स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स छूट को बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया है. गौरतलब है कि इस बार के बजट में नौकरीपेशा लोगों को राहत नहीं दी गई है. हालांकि सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत 40 हजार रुपए की छूट दी है.
News18