Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ये संयंत्र अगले 20 वर्षों तक इस अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे: श्री मंडाविया

देश-विदेश

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण औररसायन एवं उर्वरक मंत्रीश्री मनसुख मंडाविया ने आज सर तख्तसिंहजी अस्पतालभावनगर, गुजरात में दो पीएसए संयंत्रों का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर परकेंद्रीय बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवालभी उपस्थित थे। 1000-1000 एलपीएम क्षमता के इन दो ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों के साथ-साथ कॉपर पाइपिंग नेटवर्क, अग्निशमन प्रणाली और स्वचालित ऑक्सीजन स्रोत परिवर्तन प्रणाली जैसी सहायक सुविधाओं का भी उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर और केंद्रीय पर्यटन,बंदरगाह,शिपिंग और जलमार्ग राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर श्री मनसुख मंडाविया ने कहाकि यह सुविधा भावनगर के लोगों को समर्पित है। अभी हाल में अन्‍य जगहों पर भी इसी तरह की सुविधाओं का उद्घाटन किया गया है, जिनसे देश को संकट की इस घड़ी में मदद मिलेगी।देश के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के विजनको देखते हुएश्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि लोगों कोकोविड से सुरक्षित रखने के लिए “समग्र समाज” दृष्टिकोण के माध्यम से देश ‘लोक-भागीदारी’ की भावना से काम कर रहा है।उन्‍होंने कहा कि कोविड की पहली लहर को परास्‍त करने के लिए लॉकडाउन के दौरान कोविड अनुकूलव्यवहार और सुरक्षित दूरी मानदंडों को बनाए रखने में जनता ने काफी सहयोग किया। उन्होंने कहाकि यह सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के विभिन्न हितधारकों के मध्‍यअच्‍छे सहयोग का ही प्रमाण है कि हमने अपनी ऑक्सीजन क्षमता को कम समय में ही 4000 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 12,000 मीट्रिक टन से अधिक कर दिया है।

श्री मंडाविया ने देश के सामने कोविड-19 की लगातार चुनौतियों का उल्‍लेख करते हुए कहा कि हमने कोविड की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति, अस्पताल के बिस्तर और दवाओं आदि के बारे में बहुत कुछ सीखा है। अब हमने आपात स्थिति में हर जिले में अति आवश्‍यक स्‍वास्‍थ्‍य चिकित्सा उपकरणों को खरीदने के लिए पर्याप्त धन सुनिश्चित किया है। कैबिनेट ने हाल ही में कोविड-19 आपातकालीन जरूरत के लिए 23,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मंजूरी दी है। बच्चों के प्रभावी देखभाल के लिए सभी अस्पतालों में पर्याप्त प्रावधान किए हैं। हमने राज्य और केंद्र स्तर पर बफर स्टॉक की एक प्रणाली भी विकसित की है, जिसका किसी भी संकट की स्थिति में उपयोग किया जा सकता है। इस प्रकार, इस कोविडपैकेज के माध्यम से अगले 6 महीनों में एक व्यापक योजना और क्षमता निर्माण किया जाएगा।दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से 2.53 करोड़ की लागत से सरकार द्वारा संचालित सर तख्तसिंहजी अस्पताल, भावनगर में दो मेडिकल ऑक्सीजन पीएसए इकाइयां स्थापित की हैं। स्थापित की गई इन दो पीएसए ऑक्सीजन उत्‍पादन इकाइयों की क्षमता 1000-1000 एलपीएम है,यानी 5-6 बार प्रेशर पर 60,000 लीटर प्रति घंटे और कुल 1,20,000 लीटर प्रति घंटे है, जिसका कोविड के इलाज के साथ-साथ इस इलाके में सभी रोगियों के उपचार में उपयोग किया जा सकता है। इस प्रणाली से रोगियों के उपचार के लिए बार-बार सिलेंडर भरने की कठिनाई भी समाप्‍त होगी और इससे अस्पताल में ऑक्सीजन की सुचारू और निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

पीएसए ऑक्सीजन उत्‍पादन इकाई प्रेशराइज्ड और डी-प्रेशराइज्ड अवस्था में आयातित मॉलिक्यूलर ऑक्सीजन सिव्‍जके माध्‍यम से प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन और डिसोर्प्शन विधियों की निरंतर प्रक्रिया द्वारा शुद्ध ऑक्सीजन गैस उत्पन्न करती है और अंतिम रूप से न्यूनतम 93 प्रतिशत शुद्धता की ऑक्सीजन उपलब्‍ध कराती है।

इस कार्यक्रम में बंदरगाह मंत्रालय में सचिव श्री संजीव रंजन वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। डॉ. भारतीबेन धीरूभाई शियालसांसदभावनगर, सुश्री कीर्ति दानीधरिया, मेयर, भावनगर, जिला पंचायत के अध्यक्षों और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित रहीं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More