13 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

योगी जी ने डायल-100 पुलिस वाहनों का संचालन जनपद की भौगोलिक स्थिति के अनुसार रोस्टर बनाकर करने के निर्देश दिए

up-100
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद जालौन तथा हमीरपुर की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ कराकर आम जनता को लाभान्वित कराएं। उन्होंने सभी संचालित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री जी ने खनन विभाग से जनपद में जारी किए गये खनन पट्टों के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि पट्टों का वितरण शीघ्र किया जाए, ताकि खनन का कार्य सुचारु रूप से संचालित हो सके और शासन की महत्वाकांक्षी परियोजनाएं समय से पूर्ण की जा सकें।

योगी जी ने शहरी एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान आंशिक रूप से संचालित पाइप लाइन परियोजनाओं को पूर्ण रूप से संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इसके लिए आवश्यक धनराशि की शासन से समय रहते मांग की जाए। पेयजल योजना के अन्तर्गत स्थापित किए जाने वाले हैण्डपम्पों को 30 अप्रैल, 2018 तक हर हाल में पूर्ण करा लिया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत न हो। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में पेयजल की ज्यादा समस्या है, वहां टैंकरों से पानी पहुंचाया जाए। इस हेतु एक कन्ट्रोल रूम बनाकर प्राप्त शिकायतों का अंकन कर निस्तारण किया जाए।

योगी जी ने हमीरपुर जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम हैण्डपम्प स्थापित होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए 30 अप्रैल तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री जी ने एन0आर0एल0एन0 स्वच्छ भारत मिशन, स्कूल चलो अभियान, मिड-डे-मील, 102, 108 एम्बुलेंस सेवा, पी0डब्ल्यू0डी0 गड्ढा मुक्त सड़कों, चिकित्सकों की उपलब्धता, ऊर्जा विभाग की योजनाओं, सामाजिक वानिकी, छात्रवृत्ति, एण्टी भू माफिया, कृषि, पं0 दीन दयाल, माॅडल विद्यालय, अन्नाप्रथा, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास (शहरी/ग्रामीण) योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि की भी समीक्षा की और यथोचित निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में हैण्डपम्प स्थापना के मानकों में शिथिलता देते हुए कहा कि 75 मीटर दूरी के स्थान पर अब 40-50 मीटर की दूरी पर हैण्डपम्पों की स्थापना कराई जाए, जिससे इस क्षेत्र की पेयजल समस्या को समाप्त किया जा सके। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सौभाग्य योजना के तहत दिए जाने वाले विद्युत कनेक्शनों को कैम्प लगाकर वितरण कराने तथा विद्युुत बिलों को ठीक कराकर किश्तों में जमा कराने के निर्देश दिए।

योगी जी ने डायल-100 पुलिस वाहनों का संचालन जनपद की भौगोलिक स्थिति के अनुसार रोस्टर बनाकर करने के निर्देश दिए। उन्होंने इनका लगातार अनुश्रवण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मण्डी समिति द्वारा निर्मित सड़कों की शिकायत मिलने के कारण जांच के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय मेडिकल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा।

इस अवसर पर सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, समग्र ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 महेन्द्र सिंह, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री स्वतंत्रदेव सिंह तथा कारागार राज्यमंत्री श्री जय कुमार सिंह जैकी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More