देहरादून: आज के प्रातः कालीन योग सत्र में आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी एवं सहयोगी जीतानंद जी महाराज ने साधकों को योग एवं प्राणायाम की बारकीयां समझाई। सांयकालीन सत्र में योगी गुलशन योगी रजनीश एवं आचार्य बिपिन जोशी ने योग प्राणायाम का अभ्यासा कराया। इस मौके पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का अभी आयोजन किया गया।
आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि आज की नई पीढ़ी को योग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। दिव्य प्रतिभागियों को 17 अप्रैल को समापन सत्र के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज के विशेषज्ञ सत्र में डा. विनोद प्रसाद नौटियाल एचओडी एचएनबी गढ़वाल विवि, डा रजनी रावत प्रो. योग गढ़वाल विवि, डा. सूर्य प्रकाश रतूड़ी जयराम संस्कृत विवि ऋषिकेश, डा अक्षय गौर एचओडी उत्तरांचल आयुर्वेदिक कालेज देदून, डा चित्रा सिंह पूर्व एचओडी लखनऊ विवि, महायोगी जीतानंद महाराज ग्वालियर मध्यप्रदेश, योगी रजनीश हरिद्वार, योगी गुलशन सहसपुर आदि ने प्रतिभाग किया। आज 17 अप्रैल को 11 बजे तीन दिवसीय दून योग महोत्सव में विशेषज्ञ सत्र में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल प्रतिभाग करेंगे।