रणजी ट्रॉफी 2017-18 सत्र के शुरुआत के दो मुकाबलों के लिए झारखंड की टीम की घोषणा कर दी गई है। पहले दो मैचों के लिए तेज़ गेंदबाज़ वरुण आरोन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि अनुभवी बल्लेबाज़ सौरव तिवारी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस टीम में रांची के बाबुल कुमार और नज़ीम सिद्दकी के रूप में दो नए चेहरों को जगह दी गई है।
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में भी झारखंड की कमान वरुण आरोन को सौंपी गई थी लेकिन फिट न होने की वजह से वो सिर्फ दो मैच ही खेल पाए थे। उनकी नामौजूदगी में सौरव तिवारी ने टीम की कप्तानी की थी। झारखंड टीम से लंबे समय से जुड़े रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ एसपी गौतम की टीम से छुट्टी कर दी गई है। उनके अलावा धनबाद के बल्लेबाज आनंद सिंह और हजारीबाग के प्रत्युष सिंह को भी इस टीम में जगह नहीं दी गई है। ये पहला मौक़ा है कि झारखंड की रणजी टीम में धनबाद के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। ईशान किशन को टीम में पहले विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है जबकि दूसरे विकेटकीपर की भूमिका सुमित कुमार निभाएंगे।
आपको बता दें झारखंड टीम का पहला मुकाबला 6 से 9 अक्टूबर के बीच त्रिवेंद्रम में केरल के खिलाफ खेला जाना है। वहीं इसके बाद टीम को जयपुर में 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच राजस्थान टीम से भिड़ना है। इस रणजी सीजन के लिए झारखंड टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है।
टीम इस प्रकार : वरुण आरोन (कप्तान), सौरभ तिवारी, ईशान किशन, इशांक जग्गी, शाहबाज़ नदीम, आशीष कुमार, बाबुल कुमार, नाज़िम सिद्दीकी, विराट सिंह, कौशल सिंह, सुमित कुमार, समर कादरी, सन्नी गुप्ता, अजय यादव और जसकरण सिंह.