टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सोमवार को बंगाल के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में शतक बनाकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही गंभीर ने रणजी ट्रॉफी में अपने 6,000 रन पूरे कर लिए। वह दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिथुन मनहास (7,911 रन) के नाम है। दूसरे स्थान पर अजय शर्मा हैं, जिन्होंने 7,421 रन बनाए हैं। वहीं 6,346 रन बनाकर रमन लांबा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
गंभीर ने ने 216 गेंदों पर 127 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें 21 चौके शामिल रहे। गंभीर ने कुणाल चंदेला (113) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी की। रविवार को अपने स्कोर सात विकेट पर 269 रनों से आगे खेलने उतरी बंगाल ने सोमवार को केवल 17 रनों पर ही अपने बाकी बचे तीन विकेट गंवा दिए। इस प्रकार बंगाल केवल 286 रनों का स्कोर ही खड़ा कर सकी।
दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। कुलवंत खेजरोलिया और मनन शर्मा को दो-दो विकेट मिले, वहीं विकास मिश्रा और विकास टोकस को एक-एक सफलता मिली।
बंगाल की पहली पारी 286 रनों पर समेटने के बाद दिल्ली की ओर से गंभीर और चंदेला ने पहली पारी की शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी हुई। बोद्दुपल्ली अमित ने चंदेला को आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया। चंदेला ने 192 गेंदों पर 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने 271 रन बना लिए थे। नितिन राणा 11 रनों पर नाबाद रहे।