लाहली: सौराष्ट्र ने कम स्कोर वाले मैच में रविवार को यहां हरियाणा को पारी और 31 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में वर्तमान सत्र का शानदार आगाज किया. सौराष्ट्र ने ग्रुप बी के इस मैच में अपनी पहली पारी में 278 रन बनाए थे जिसके जवाब में हरियाणा 107 और 140 रन ही बना पाया.
हरियाणा की टीम को इस चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन शनिवार को फॉलो ऑन के लिए मजबूर होना पड़ा था और इसके बाद दूसरी पारी में भी उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. हरियाणा ने रविवार सुबह अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 93 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसने बाकी बचे चार विकेट 13.2 ओवर में गंवा दिए. चैतन्य बिश्नोई (56) दूसरे दिन के स्कोर में केवल तीन रन ही जोड़ पाए. उनके अलावा दीपक पूनिया ने 34 रन बनाए.
सौराष्ट्र की तरफ से जयदेव उनादकट ने तीन जबकि शौर्य सनाडिया और चिराग जानी ने दो-दो विकेट लिए. चेतेश्वर पुजारा की अगुवाई वाले सौराष्ट्र को इस जीत से बोनस सहित सात अंक मिले.