हिमाचल प्रदेश के सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज तिहरे शतक के साथ किया है। पंजाब के खिलाफ चार दिन के इस मुकाबले के दूसरे दिन प्रशांत ने 363 गेंद में 338 रनों की धमाकेदार पारी खेली।अपनी इस पारी में प्रशांत ने 44 चौके और 2 छक्के लगाए।
पहले तिहरे शतक के साथ प्रशांत फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर तिहरा शतक लगाया हो। इससे पहले कॉलिन काउड्रे ने अपने 30वें जन्मदिन पर और रमन लांबा ने अपने 35वें जन्मदिन पर तिहरा शतक लगाया था। इतना ही नहीं 25 साल के प्रशांत ने अपनी इस पारी के साथ रणजी इतिहास की 10 सबसे बड़ी पारी में जगह बना ली है। इस लिस्ट में वो 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
प्रशांत को अपने ही गेंद पर परगट सिंह ने आउट किया। प्रशांत ने जहां अपना तिहरा शतक पूरा किया वहीं पारस डोगरा अपने 21वें शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए। दूसरे दिन के तीसरी गेंद पर ही डोगरा संदीप शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो कर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपने 127 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों के अलावा कप्तान सुमित वर्मा ने 79 और अंकुश बेन्स ने 80 रनों की पारी खेली। हिमाचल प्रदेश ने इन बड़ी पारियों के साथ 8 विकेट पर 729 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।
मैच के पहले दिन हिमाचल प्रदेश ने 2 विकेट खोकर 459 रन बनाए थे। प्रशांत ने पहले ही दिन नाबाद 271 रन बनाकर नया इतिहास अपने नाम दर्ज करवाया था। प्रशांत भारत के फर्स्ट क्लास इतिहास में एक दिन में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। इससे पहले रणजी इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बी.बी निंबलकर ने एक दिन में 277 रन बनाए थे।
रणजी सीजन की शुरुआत तिहरे शतक के साथ करने वाले प्रशांत न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाली वनडे टीम में भी हैं और वो हिमाचल के अगले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।