मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट की जोड़ी जल्द ही फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में नजर आएगी. दोनों ही स्टार्स फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में रणवीर एक स्ट्रीट रैपर के किरदार में दिखाई देंगे. अब इस बीच ‘गली ब्वॉय’ का नया पोस्टर सामने आया है. जिसमें जैकेट पहने हुए एक शख्स दिखाई दे रहा है. जैकेट पर ‘गली ब्वॉय’ लिखा हुआ है.
फ़िल्म के इस पोस्टर को रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आएगा..गली ब्वॉय.. जोया अख्तर’
Aayega 🎤 #gullyboy #ZoyaAkhtar @aliaa08 pic.twitter.com/1RCF6Lo02E
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 5, 2018
रणवीर सिंह से पहले आलिया भट्ट का लुक भी शेयर हो चुका है. ‘गली ब्वॉय’ की कहानी मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में रणवीर स्ट्रीट रैपर की भूमिका में दिखेंगे. यह फिल्म साल 2019 के वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज होगी.
इस फिल्म को लेकर रणवीर सिंह ने कहा, “‘गली ब्वॉय’ शायद मेरी सबसे प्रिय फिल्म है. यह बैंड ‘बाजा बारात’ के बाद मेरी सबसे करीबी फिल्म है क्योंकि ‘बैंड बाजा बारात’ मेरी पहली फिल्म थी. इसकी कहानी मेरे लिए बहुत मायने रखती है. यह मुंबई की सड़कों पर रहने वाले युवाओं की कहानी है, जो मुश्किलों से भरा जीवन जीते हैं और संघर्ष करते हैं. वे उस लड़ाई से बाहर आते हैं और जीतते हैं.”