17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राउडी राठौर 2 बनाने की चल रही है तैयारी, होगा डबल एक्शन का धमाका

मनोरंजन

मुंबई: आज से करीब 5 साल पहले जबरदस्त एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म ‘राउडी राठौर’ सिनेमा घरो में धमाल मचा दिया था| जिसमे सुपरस्टार अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे| 1 जून 2012 को रिलीज़ हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी| क्योंकि अक्षय इस फिल्म में डबल रोल में थे और इनका दौद्र रूप सब को भा गया| लेकिन ऐसी खबरें आ रही है कि ‘राउडी राठौर’ का अगल भाग बनाया जाने की तैयारी चल रही है|

बताया जा रहा है कि ‘राउडी राठौर’ के सिक्वल की कहानी पूरी हो चुकी है| इस बात की जानकरी को-प्रोडूसर शबीना खान ने दी है| उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी को पूरा कर लिया गया है| और बस फिल्म के प्रोडूसर संजय लीला भंसाली से अनुमति लेनी बाकि है| साल 2012 में आई फिल्म ‘राउडी राठौर’ को दर्शको ने बहुत सारा प्यार दिया|

अक्षय की आखरी फिल्म ‘पैडमैन’ रिलीज़ हुई थी, जो सिनेमा घरो में काफी अच्छी कमाई की थी| यह साल 2018 की बेहतरीन फिल्मो में से के है|

Talent Cns

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More