नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ गया है। इस कारण लोगों को असामान्य खांसी, घरघराहत, सांस लेने में कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। एनसीआर में हवाओं में सांस लेना लोगों के लिए काफी दुभर हो रहा है। दिल्ली सरकार के फैसले के बाद सम-विषम (ऑड-ईवन) योजना सोमवार से लागू होनी थी लेकिन इसे कैंसिल कर दी गई।
आपको बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शनिवार से ही दिल्ली में ट्रक और भारी वाहनों की एंट्री भी रोक दी गई है। दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 10 लगभग 5 गुणा बढक़र 560 है जबकि पीएम 2.5 लगभग 10 गुणा ज्यादा है। नोयडा की बात करें तो पीएम 10 551 है और पीएम 2.5 541 है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े बता रहे हैं कि दिल्ली और एनसीआर की हवा में मौत छिपी है। आपको बता दे पीएम 10 जो कि आमतौर पर वातावरण में 100 तक होता है तो वहीं 2.5 लेवल के पीएम आमतौर पर 60 होता है।
By: khaskhabar