नयी दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर आतंकवादी हमले के बाद सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर के लोगों को आतंकवाद से जोड़े जाने संबंधी टिप्पणियों को खारिज करते हुये का कहा कि सभी कश्मीरी आतंकवादी नहीं हैं।
सिंह ने आज हमले की कश्मीर के लोगों द्वारा एकस्वर से निंदा किये जाने की तारीफ करते हुये कहा कि इस मामले में कश्मीरियों के रुख ने कश्मीरियत को जिंदा रखा है। सिंह के इस बयान पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रियायें देखने को मिली। इनमें से खुद को ट्रेवल वेबपोर्टल मेक माई ट्रिप की संपादक बताने वाली सुचि सिंह कालरा के ट्वीट का जवाब देते हुये सिंह ने कहा कि देश के सभी भागों में शांति और सौहार्द कायम रखने की जिम्मेदारी मेरी है।
सिंह द्वारा कश्मीरियों के रुख की तारीफ करने के जवाब में कालरा ने अपने ट्वीट में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुये कहा कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरियत जिंदा रहे या नहीं, इसकी परवाह किसी को नहीं है, जरूरत सिर्फ कल के हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की है।
इसके जवाब में सिंह ने कहा कि ‘‘मिस कालरा मैं कार्रवाई जरूर करूंगा, देश के सभी हिस्सों में शांति और सौहार्द कायम करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से मेरी है, सभी कश्मीरी आतंकवादी नहीं हैं। हालांकि इसके कुछ समय बाद ही कालरा ने न सिर्फ अपना ट्वीट हटा दिया बल्कि ट्वीटर अकांउट भी मिटा दिया।