मुंबई: राजपूतों ने ठान लिया है कि इतिहास से छेड़छाड़ करने वाली फिल्म पद्मावती को हर हाल में रिलीज नहीं होने देंगे, कई राजपूत नेताओं ने फिल्म के कलाकारों का सर लाने वालों को कई करोड़ के ईनाम की घोषणा कर चुके हैं, विरोध के दौर में कलाकारों को शांत रहना चाहिए लेकिन कलाकार राजपूतों को भड़काने वाले बयान दे रहे हैं, दीपिका पादुकोण का कहना है कि मुझे विरोध करने वालों पर हंसी आती है, शाहिद कपूर का कहना है कि फिल्म पद्मावती हर हाल में रिलीज होगी और पूरी ताकत के साथ रिलीज होगी.
कलाकारों की यह गुस्ताखी देखकर राजपूतों में अब और गुस्सा आ गया है, कुछ राजपूतों ने कहा है कि अगर दीपिका पादुकोण ने सच में महारानी पद्मिनी का किरदार निभाने की कोशिश की है तो उन्हें सही में जौहर भी करना चाहिये और जलती अग्निकुंड में कूद जाना चाहिए.
कुछ राजपूतों ने कहा है कि जो दीपिका पादुकोण को जलती अग्निकुंड में कुदवाकर उनसे जौहर करवाएगा उसे ईनाम दिया जाएगा.
BestHindiNews