देहरादून: राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि विश्वविद्यालय, रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी संचालित करें। इसके लिए ईवनिंग क्लासेस संचालित की जा सकती हैं। मौलिक व विश्वस्तरीय शोध के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। शैक्षणिक केलैंडर का पालन सुनिश्चित करें।
राजभवन में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में मौलिक व विश्वस्तरीय शोध के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। संस्कृत विश्वविद्यालय ज्योतिष व योग पर वैज्ञानिक शोध कराए।
राज्यपाल ने कहा कि छात्रों के लिए कोर्सेज चलाए जाएं जो कि उन्हें रोजगार दिलाने में सहायक हों। नियमित कक्षाओं के साथ ही स्पेशल ईवनिंग क्लासेज संचालित की जा सकती हैं। इनमें विदेशी भाषा, साईबर सिक्योरिटी सहित ऐसे कोर्सेज चलाए जा सकते हैं जिनकी आने वाले समय में काफी मांग रहेगी। इनमें छात्र-छात्राएं अपनी नियमित पढ़ाई के साथ ही अन्य रोजगारपरक कोर्स भी कर सकते हैं। ताकि उन्हें शिक्षा प्राप्ति के बाद रोजगार मिलने में आसानी हो।
राज्यपाल ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय शैक्षणिक केलैंडर का पालन सुनिश्चित करें। परीक्षाएं व दीक्षांत समारोह समय से सुनिश्चित किए जाएं। स्मार्ट कैम्पस के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। कैम्पस में सौर ऊर्जा के प्रयोग के लिए प्रयास किए जाएं। सेंटर आॅफ एक्सीलेंस की स्थापना पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ. रणवीर सिंह, सचिव राज्यपाल श्री रविनाथ रमन सहित राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति व शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।