श्रीगंगानगर: राजस्थान के बॉर्डर वाले चार जिलों में उच्च गुणवत्ता वाली ऐसी सड़क बनाई जाएगी, जिस पर युद्ध या आपदा की स्थिति में विमान तक उतर सकेंगे। इस सड़क की चौड़ाई 10 मीटर होगी।
सड़क का निर्माण जम्मू से कांडला तक बनने वाली भारत माला प्रोजेक्ट के तहत होगा। इस प्रोजे्क्ट में राजस्थान के सीमांत चार जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर को भी शामिल किया है। इस उच्च गुणवत्ता की 10 मीटर चौड़ी सड़क बनने के बाद युद्ध एवं आपातकालीन परिस्थितियों में लड़ाकू विमानों को उतरा जा सकेगा। केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अकेले श्रीगंगानगर जिले में ही 256 किमी. सड़क बनेगी और 650 करोड़ रुपए इस पर खर्च होने प्रस्तावित हैं। सड़क का प्रोजेक्ट फाइनल हो चुका है। अब बजट मंजूरी के लिए इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जा रहा है।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर कुलवंत कटारिया ने बताया कि 2018 के अंत तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। श्रीगंगानगर में ही इसके तहत जहां चार नए बाईपास बनाए जाने हैं, उन जगहों का चयन हो चुका है। किसानों को जमीनों का वर्तमान डीएलसी से चार गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट का रोडमैप तैयार कर रहे वरिष्ठ अभियंता कुलवंत कटारिया ने बताया कि श्रीगंगानगर में साधुवाली से घड़साना मंडी तक चार बड़े और एक छोटा बाईपास बनाया जाएगा।