नई दिल्ली: 2016-17 के सूखे (खरीफ) की स्थिति को देखते हुए राजस्थान को दी जाने वाली केन्द्रीय सहायता के बारे में आज एक उच्चस्तरीय समिति (एचएलसी) की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने की।
इस बैठक में दौरान केंद्रीय वित्त, कारपोरेट मामले और रक्षा मंत्री श्री अरुण जेटली, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री एस एस अहलूवालिया, केंद्रीय गृह सचिव श्री राजीव महर्षि और गृह, वित्त, कृषि मंत्रालय और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
समिति ने सूखा प्रभावित राजस्थान का दौरा करने वाले अंतर मंत्रालयी केन्द्रीय दल की रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव की समीक्षा की। उच्च स्तरीय समिति ने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) से राजस्थान को 588.34 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की है।