देहरादून: यूथ पार्लियामेन्ट, भारत के तत्वाधान में जोधपुर, राजस्थान में युवा संसद-2017 एवं भारतीय स्वाभिमान एवं शहीदों के समर्पित भव्य समारोह ”मैं भारत हुॅ“ का आयोजन किया गया। इस समारोह के अवसर पर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी को डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र निर्माण पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान भारत के उन वरिष्ठ राष्ट्रीय राजनीतिज्ञ को प्राप्त होता है जिन्होंने राष्ट्र के निर्माण में श्रेष्ठ योगदान दिया हो। यूथ पार्लियामेन्ट की ओर से केन्द्रीय राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य प्रवर श्री लोकेश मुनी जी एवं तीन बार के गिनीज बुक विजेता हांग कांग के योगराज सी0पी को भी डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र निर्माण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं अन्य अतिथियों द्वारा 25 शहीदों के परिवारों को “भारत श्री” पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 15 व्यक्तियों को डॉ0 ए0पी0जे अब्दुल कलाम राष्ट्र निर्माण पुरस्कार व 10 लोगों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र निर्माण पुरस्कार मिलने पर ये सम्मान देश के शहीदों को समर्पित किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत के वीर शहीदों के प्रति हृदय की गहराईयों से श्रद्वांजली अर्पित करता हूॅ। इन शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम एक स्वतं़त्र, सुरक्षित एवं समृद्व भारत में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसे देश में पैदा हुए हैं जिसमें राष्ट्र के लिए प्राणों को न्यौछावर करने की गौरवशाली परम्परा रही है।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र निर्माण मे युवाओ का योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण है आज हर स्थान पर युवा बड़ी कार्यकुशलता के साथ उद्यमिता और स्वव्यवसाय में नये आयाम स्थापित कर रहें है। श्री अग्रवाल ने युवाओं से आह्वान किया कि आप देश की लोकतांत्रिक एवं संसदीय परम्पराओं को आगे बढ़ायें। हमारा दायित्व भी बनता है कि ऐसा वातावरण तैयार करें कि युवाओं की प्रतिभा अपनी मंजिल पा सके।
इस अवसर पर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, बीएसएफ के डीआईजी रवि गांधी, अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य प्रवर श्री लोकेश मुनी जी, विश्व प्रसिद्व मूर्तिकार पद्मश्री पद्म विभूषण श्री राम वी सुधार, चंद्रकला पंड्या, रामवीर सुथार, यूथ पार्लियामेन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्षा पार्वती जांगिड़, राष्ट्रीय महासचिव मोहन एल सुथार, कार्तिक श्रीनिवासन समन्वयक यूथ पार्लियामेन्ट, विराट हिन्दूस्तान संगम के संस्थापक डा0 सुब्रमण्यम स्वामी जी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।